"माइक्रोसॉफ़्ट ऍक्सल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 28:
==== Vlookup उपयोग कैसे किया जा सकता है ? ====
सिर्फ इनफार्मेशन ही नहीं बल्कि एक सॉफ्टवेयर की तरह हम [https://hindi.exceldesk.in/2019/11/vlookup-Formula-MS-excel-function-vlookup.html Vlookup] उपयोग कर सकते है | जैसे की स्टूडेंट का डाटा है | उसमे से हमें एक स्टूडेंट का क्लास और कांटेक्ट इनफार्मेशन निकालनी है तो वलोकउप से सिर्फ स्टूडेंट का नाम या फिर कोड डालके हम १ सेकंड में इन्फोर्मशन हासिल कर सकते है |
 
=== एक्सेल VBA और एक्सेल मैक्रो ===
एक्सेल में किसी काम काम को अगर बार-बार करना पड़ता है, तो हम प्रोसेस को रिकॉर्ड करके रख सकते है, और जब चाहे Shortcut Key से या किसी बटन से उस काम को 1 सेकंड में कर सकते है |मतलब कोई टेबल का फॉर्मेट है | उस फॉर्मेट को आपको बार-बार बनाना पड़ता है, तो एक बार फॉर्मेट की प्रोसेस मैक्रो रिकॉर्ड Macro Record ऑप्शन से मैक्रो तैयार किया, तो एक क्लिक पर आपका फॉर्मेट जितनी बार चाहे तैयार कर सकते है | ऐसे अनगिनत मैक्रो रिकॉर्ड करके फाइल में रख सकते है | रिकॉर्ड किये हुए मैक्रो आप चाहे तो सिर्फ एक फाइल के लिए लगा सकते है या फिर सारी वर्कबुक्स के लिए |
 
=== Excel VBA क्या है और कैसे उपयोग किया जाता है ? ===
Excel VBA एक प्रोग्रामिंग Language है | एक्सेल में VBA का प्रोग्राम बना सकते है | एक बड़ी कम्पनी के सॉफ्टवेयर की तरह आप एक्सेल में भी डाटा मैनेज कर सकते है | एक्सेल VBA बहुत सरल और यूजर फ्रेंडली है | इसमें जो कोड दी जाती है, वह बाकि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग language की मुकाबले अधिक सिंपल है |  यूजर फॉर्म के जरिये एक्सेल का डाटा मैनेज करना बहुत आसान होता है | लूप का उपयोग करके डायनामिक रिपोर्ट बना सकते है | फ्रंट एन्ड में एक्सेल VBA फॉर्म का उपयोग करके  अन्य डेटाबेस को मैनेज कर सकते है | जैसे SQL डेटाबेस बैक एन्ड में, और फ्रंट एन्ड प्रोग्राम एक्सेल में | लेकिन अगर बैकेंड और फ्रंट एन्ड एक ही Excel फाइल हो तो फाइल और डाटा  शेयर करना बहुत आसान होता है | एक फाइल के साथ सारा सॉफ्टवेयर ही शेयर होता है |
 
छोटे-छोटे प्रोजेक्ट, बिज़नेस, रिटेलर , और व्यक्तिगत उपयोग के लिए एक्सेल VBA प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर बहुत उपयुक्त होते है | कम कीमत पर लाइफटाइम उपयोग में यह प्रोग्राम ला सकते है |
 
=== [https://hindi.exceldesk.in/search/label/Excel%20VBA%20Tutorial एक्सेल डेस्क की एक्सेल VBA टुटोरिअल सीरीज] ===
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सरे टुटोरिअल और वीडियो Excel VBA सिखने के लिए आपको मिलेंगे | लेकिन एक्सेल डेस्क साधारण भाषा में और ओपन सोर्स कोड फाइल के साथ यह टुटोरिअल लेकर आ रहा है | एक-एक पॉइंट को प्रैक्टिकल के साथ हम सीखेंगे | हमारा प्रयास है की कम समय में बेहतर ट्रेनिंग आपको प्रदान करे |
 
[https://hindi.exceldesk.in/2020/01/vba-tutorial-in-excel-what-is-macro-in-Excel-Hindi.html एक्सेल में डेवलपर टैब कैसे ऐड करे ? एक्सेल VBA टुटोरिअल हिंदी में | Excel developer tab | VBA for beginners | Tutorial 2]
 
==इन्हें भी देखें==
Line 36 ⟶ 49:
*[https://hindi.exceldesk.in/2019/11/vlookup-Formula-MS-excel-function-vlookup.html Vlookup लगाना सीखे और जानिए Vlookup उपयोग करने के नए तरीके और नए उपयोग]
*[https://microexcelsoftware.exceldesk.in/ MS excel Templates]
*एक्सेल VBA टुटोरिअल [https://hindi.exceldesk.in/search/label/Excel%20VBA%20Tutorial हिंदी] और [https://www.exceldesk.in/search/label/Excel%20VBA%20Tutorial अंग्रेजी]