"खानवा का युद्ध": अवतरणों में अंतर

→‎परिचय: सेना की संख्या जोड़ी गयी है
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
Masum Ibn Musa द्वारा सम्पादित संस्करण 4355380 पर पूर्ववत किया: Edit without source। (ट्विंकल)
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना
पंक्ति 1:
'''खानवा का युद्ध''' 16 मार्च 1527 को [[आगरा]] से 35 किमी दूर खानवा गाँव में [[बाबर]] एवं [[मेवाड़]] के [[राणा सांगा|राणा सांगा एक वीर पुरुष था]] के मध्य लड़ा गया। इस युद्ध में राणा सांगा का साथ भील समुदाय ने दिया था और अहम भूमिका निभाई थी । [[पानीपत का प्रथम युद्ध|पानीपत के युद्ध]] के बाद बाबर द्वारा लड़ा गया यह दूसरा बड़ा युद्ध था ।जगनेर के राजा ने राणा सांगा की सेना के साथ मिलकर इस युद्ध को लड़ा था ! राणा सांगा की सेना के शिविर जगनेर राज्य में स्थित शाही तालाब पर लगाये गए थे सम्पूर्ण सेना की रसद का दायित्व जगनेर के राजा जगह सिंह ने किया था तथा सेना का कुशल नेतृत्व किया !
 
==परिचय==
इस युद्ध के कारणों के विषय में इतिहासकारों के अनेक मत हैं। पहला, चूंकि पानीपत के युद्ध के पूर्व बाबर एवं राणा सांगा में हुए समझौते के तहत इब्राहिम के खिलापफ सांगा को बाबर के सैन्य अभियान में सहायता करनी थी, जिससे राणासांगा बाद में मुकर गये। दूसरा, सांगा बाबर को दिल्ली का बादशाह नहीं मानते थे।इन दोनों कारणों से अलग कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यह युद्ध बाबर एवं राणा सांगा की महत्वाकांक्षी योजनाओं का परिणाम था। बाबर सम्पूर्ण भारत को रौंदना चाहता था जबकि राणा सांगा तुर्क-अफगान राज्य के खण्डहरों के अवशेष पर एक हिन्दू राज्य की स्थापना करना चाहता थे, परिणामस्वरूप दोनों सेनाओं के मध्य 17 मार्च, 1527 ई. को खानवा में युद्ध आरम्भ हुआ।
 
इस युद्ध में राणा सांगा का साथ महमूद लोदी दे रहे थे। युद्ध में राणा के संयुक्त मोर्चे की खबर से बाबर के सौनिकों का मनोबल गिरने लगा। बाबर अपने सैनिकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए [[शराब]] पीने और बेचने पर प्रतिबन्ध् की घोषणा कर शराब के सभी पात्रों को तुड़वा कर शराब न पीने की कसम ली, उसने मुसलमानों से ‘तमगा कर’ न लेने की घोषणा की। तमगा एक प्रकार व्यापारिक [[कर]] था जिसे राज्य द्वारा लगाया जाता था। खानवा के युद्ध में बाबर के सैनिकों की संख्या 2बीस हजार और राणा के सैनिकों की संख्या एक लाख से ज्यादा थी।इसइस तरह खानवा के युद्ध में भी पानीपत युद्ध की रणनीति का उपयोग करते हुए बाबर ने सांगा के विरुद्ध सफलता प्राप्त की। युद्ध क्षेत्र में राणा सांगा घायल हुए, पर किसी तरह बाहर निकलने में कछवाह वंश के [[पृथ्वीराज कछवाह]] नेे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा पृथ्वीराज कछवाह द्वारा ही राणा सांगा को घायल अवस्था में काल्पी ( मेवाड़ ) नामक स्थान पर पहुँचाने में मदद दी गई |
 
कालान्तर में अपने किसी सामन्त द्वारा विष दिये जाने के कारण राणा सांगा की मृत्यु हो गई। खानवा के युद्ध को जीतने के बाद बाबर ने ‘ग़ाजी’ की उपाधि धरण की।