"जैसलमेर जिला": अवतरणों में अंतर

छो 117.207.88.2 (Talk) के संपादनों को हटाकर 2409:4052:89D:7BAE:0:0:B1C:90A4 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन Android app edit
पंक्ति 8:
 
== भाडली गाँव ==
भाडली जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर व [[बाड़मेर ज़िले]] की सीमा पर बसा गांव है। ग्राम पंचायत भाडली में करीब 3200 जनंसख्या है। यहां पर प्रसिद्ध श्री करनी माता का मंदिर है, जहां हर साल मेला भरता है। यहां पर चमत्कारी बाबा श्री मोतीगिरी का मठ है, सांप डसने पर, जीवन दान के सम्बंध में श्री मोति गिरी के मठ में पूजन किया जाता है, यहां हर साल मेला भरता है, आस पास के गांवो से हर साल हजारो लोग आते है। गांव में माता रानी भटियाणी का मंदिर, नागणेच्या माताजी का मंदिर,संत जसा रामजी का मंदिर, खेतरपाल का मंदिर, हनुमान मंदिर, ठाकुर जी का मंदिर, चमजी एवम रावतिंग डाडा का मंदिर है। भाडली गांव में मुख्यतः भाटी, राठौड़, चौहान, जैन , दर्जी, सुथार, पुष्करणा ब्राह्मण, मेगवाल, गर्ग, बस्ते है।
भाडली गांव के कई व्यवसायी भारत मे अपना डंका बजा रहे है, मुख्य रूप से कपड़े का व्यापार है। जल शुद्धिकरण यंत्रालय के माध्यम से सम्पूर्ण भारत मे अच्छी पकड़ के साथ व्यापार करते है। टेंट व्यवसाय में भी कार्य करते है। पड़ोसी गांव जिजनियाली, भाडली, देवड़ा, कुंडा, सिहडार और बईया है।