"सुकन्या समृद्धि": अवतरणों में अंतर

current interest rate
पंक्ति 2:
{{नरेन्द्र मोदी}}
'''सुकन्‍या समृद्धि''' भारत की एक छोटी बचत योजना है, जिसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक कन्या के नाम से खाता खोल सकते हैं और उसका संचालन कन्या के 10 वर्ष की आयु होने तक कर सकते हैं। यह खाता किसी भी डाकखाने और निर्धारित सरकारी बैंकों में खोला जा सकता है।<ref name="pib">{{cite web | url=http://pib.nic.in/newsite/hindifeature.aspx | title=सुकन्‍या समृद्धि खाता: बालिकाओं के सु‍रक्षित भविष्‍य की प्रतिबद्धता | publisher=पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार | date=11 मार्च 2016 | accessdate=30 अगस्त 2016 | author=नौशहरी, आमिर अमीन}}</ref>
 
10 साल से कम उम्र की बच्ची के लिए उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश योजना है। इस योजना में निवेश से आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है क्योंकि इस में जमा की जाने वाली रकम को आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर छूट प्राप्‍त है।
सुकन्या समृद्धि योजना में मौजूदा व्याज दर 8.5 प्रतिशत है (२०१९-२० के लिए) जो किसी भी बैंक की मियादी जमा दर से अधिक है । <ref name="">{{cite web | url=https://www.dekhoyaar.com/sukanya-samriddhi-yojna-best-option/ | title=सुकन्या समृद्धि योजना बेटी के भविष्य के लिए निवेश | }}</ref>
 
 
==अधिकृत बैंक==