"पेंच नदी": अवतरणों में अंतर

No edit summary
स्वयं स्थल पर जाकर अवलोकन किया है।
टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 38:
}}
'''पेंच नदी''' [[भारत]] में [[मध्य प्रदेश]] राज्य के [[छिंदवाड़ा ज़िला]] की तहसील जुन्नारदेव से लगे सतपुड़ा पर्वत श्रेणी के दक्षिण पठार से इसका उद्गम होता है दक्षिण - पूर्वी सीमा पर इसमें तीव्र मोड़ आता है और यह दक्षिण की ओर मुड़ जाती हैँ। नदी का बहाव तेज होने के कारण बरसात के समय यह नदी उग्र रूप धारण कर लेती हैँ जिससे यह एक बडी नदीयो के समान इसकी भव्यता देखते ही बनती है कुलबेहरा नदी इसकी सहायक नदी हैँ। पेंच नदी परासिया, छिंदवाडा, माचागोरा बाँध से होते हुए झिलमीली, चाँद पहुचती है चाँद से कुछ किलोमीटर की दूरी पर कुलबेहरा नदी पेंच नदी से मिल जाती हैँ इन दोनो नदीयो के संगम से पेंच नदी का आकार ओर बड़ जाता हैँ आगे यह नदी [[सिवनी जिला]] के [[पेंच राष्ट्रीय उद्यान]] से होते हुए [[महाराष्ट्र]] [[नागपुर]] के तोतलाडोह बाँध से होते हुये यह नदी कन्हान नदी में मिल जाती है कन्हान, पेंच तथा बावनथडी [[वैनगंगा नदी]] की सहायक नदी है। यह नदी आगे जाकर [[गोदावरी नदी]] मे मिल जाती हैँ। इस प्रकार इस नदी पर 2 बाँध बने हुये हैँ।
 
पेंच नदी छिंदवाड़ा जिले के तामिया वि. खं. के मुत्तौर ग्राम के पास से निकली है।
 
== [[माचागोरा बांध (पेंच व्यपवर्तन परियोजना)]]==