"कर्मचारी चयन आयोग": अवतरणों में अंतर

छो एसएससी सम्बंधित सभी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपस्थित है
छो एसएससी की एग्जाम 4 भाग में होता है. यह सेंट्रल गवर्मेंट के द्वारा आयोजित कराया जाता है. जिसकी जिम्मेदारी कर्मचारी आयोग को दी जाती है.
पंक्ति 9:
 
==एसएससी परीक्षा (संयुक्त स्नातक स्तरीय) CGL (combined graduate level)==
[https://www.focusonlearn.com/ssc-ki-taiyari-kaise-kare-tips/ एसएससी] (संयुक्त स्नातक स्तरीय) परीक्षा प्रक्रिया चार चरणों में होती है। ''टीयर I'' और ''टीयर II'' में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है, जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाते हैं जबकि ''टीयर III'' जिसमे पहले व्यक्तित्व परीक्षा(साक्षात्कार) होती थी वहीं अब(१ जनवरी २०१६ से) साक्षात्कार के स्थान पर पेन एवम् पेपर आधारित वर्णात्मक प्रश्न पूंछे जाते हैं| ''टीयर IV'' अर्थात चौथे चरण में कौशल परीक्षा/ कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (जहां लागू हो)/और दस्तावेजों के सत्यापन होता है। इसके बाद आयोग द्वारा प्रत्येक श्रेणी के पद के लिए अखिल भारतीय मेधा सूची जारी किया जाता है जिसमें उन उम्मीदवारों के नाम होते हैं जो वर्णनात्मक/ऑनलाइन परीक्षा सफल हुए हो ।
 
* अहर्ता-शिक्षा - स्नातक