"ऑपरेशन ब्लू स्टार": अवतरणों में अंतर

→‎क्षति: शब्द जोड़ा
→‎राजनीतिक प्रभाव: वाक्य जोड़ा
पंक्ति 39:
== राजनीतिक प्रभाव ==
 
:बेशक आपरेशन ब्लू स्टार काफी हद तक सफल रहा, परन्तु यह इंदिरा गांधी की सबसे बड़ी राजनीतिक हारो में से एक साबित हुआ। सिखों और काँग्रेस पार्टी के बीच दरार पैदा हो गई जो उस समय और गहरा गई जब दो सिख सुरक्षाकर्मियों ने कुछ ही महीने बाद 31 अक्टूबर को तब की प्रधानमंत्री [[इंदिरा गाँधी]] की हत्या कर दी. इसके बाद भड़के सिख विरोधी दंगों से [[काँग्रेस]] और सिखों की बीच की खाई और बड़ी हो गई।
=== इंदिरा गाँधी की हत्या ===
ऑपरेशन ब्लू स्टार के कारण आहत सिखो की धार्मिक भावनाओं का दुष्परिणाम 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गाँधी की नृशंस हत्या के रूप में सामने आया। उनके ही दो सिक्ख सुरक्षा प्रहरियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। इंदिरा गाँधी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। लेकिन अपराह्न 3 बजे के आस-पास उनकी मृत्यु की सूचना प्रसारित की गई।