"उपभोक्ता": अवतरणों में अंतर

छो 2405:204:121E:FFCD:C436:CFC7:72FB:5020 (Talk) के संपादनों को हटाकर 2405:204:1482:F300:C69B:4D82:F3EA:BDCE के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
→‎परिचय: कुछ लिखित आलेख जोड़ा गया
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 5:
 
== परिचय ==
क्या यह आवश्यक है कि एक क्रेता (जो केवल एक उपभोक्ता है) ही वस्तुओं का उपयोग करे? यह सदा नहीं होता। यदि आप अपने लिखने के लिए एक कापी खरीदते हैं तो आप क्रेता भी हैं और उपभोक्ता भी। माना आपके पिता खाद्य सामग्री का क्रय करते हैं, जिसका उपभोग परिवार के सभी सदस्य करते हैं या फिर जब वह कपड़े धोने का डिटरजैन्ट पाउडर खरीदते हैं तो इसका प्रयोग परिवार के सभी सदस्य कर सकते हैं तथा अन्य कोई भी (जो कपड़े धोने का कार्य कर रहा है) कर सकता है। इसका अर्थ यह हुआ कि एक उपभोक्ता जिन वस्तुओं का क्रय करता है उनका उपभोग उसके परिवार के सदस्य कर सकते हैं अथवा क्रेता की ओर से कोई अन्य व्यक्ति कर सकता है। दुनिया के सभी व्यक्ति उपभोक्ता है, क्यूँकी एक उत्पादक भी मानव है और मानव को जिवित रहना है तो उसे भोजन की आवश्यकता है और उसे खरीदना पड़ता है
 
उपभोक्ता वह व्यक्ति है, जो वस्तुओं अथवा सेवाओं को अपने अथवा अपनी ओर से अन्य के प्रयोग अथवा उपभोग के लिए खरीदता है। वस्तुओं में दैनिक उपभोग की तथा स्थायी वस्तुएँ सम्मिलत है। जबकि सेवाएँ जिनके लिए भुगतान किया जाता है, मे यातायात, बिजली, फिल्म देखना इत्यादि शामिल है।