"प्रोटेस्टेंट संप्रदाय": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 11:
हेनरी सप्तम के राज्यकाल में इंग्लैंड का ईसाई चर्च रोम से अलग होकर '''चर्च ऑव इंग्लैंड''' और बाद में '''एंग्लिकन चर्च''' कहलाने लगा। एंग्लिकन राजधर्म के विरोध में 16वीं शताब्दी में प्यूरिटनवाद तथा कांग्रगैशनैलिज़्म का प्रादुर्भाव हुआ।
 
== सोसाइटी ऑवऑफ़ फ्रेंड्स ==
17वीं शती के मध्य में [[जार्ज फॉक्स]] (George Fox) ने "सोसाइटी ऑव फ्रेंड्स" की स्थापना की थी, जो [[क्वेकर्स]] (Quakers) के नाम से विख्यात है। वे लोग पौरोहित्य तथा पूजा का कोई अनुष्ठान नहीं मानते और अपनी प्रार्थनासभाओं में मौन रहकर आभ्यंतर ज्योति के प्रादुर्भाव की प्रतीक्षा करते हैं। इंग्लैंड में अत्याचार सहकर वे अमरीका में बस गए। आजकल उनकी संख्या दो लाख से कुछ कम है।