"डिजिटल फोटोग्राफी": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: thumb|[[Nikon Nikon D700|D700 — a 12.1-megapixel full-frame DSLR]] thumb|right|The Canon PowerShot A95 डि...
 
छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
पंक्ति 2:
[[File:Canon powershot a95.jpg|thumb|right|The Canon PowerShot A95]]
 
डिजिटल फोटोग्राफी. फोटोग्राफी की एक ऐसी विधा है जिसमे बहुत सारे एलेक्ट्रॉनिक फोटोडिटेक्टेर्स वाले कैमरे का प्रयोग लेंस द्वारा निर्दिष्ट की गयी वस्तु का [[छायाचित्र|फोटो]] खिचने के लिए करते हैं. यह फोटोग्रॅफिक [[फ़िल्म|फिल्म]] पर किसी वस्तु की अनावृत्ति से एकदम भिन्न है. इसके द्वारा खींची गयीं फोटो को डिजिटल फॉर्म मे किसी भी कंप्यूटर फाइल के रूप मे रखा जा सकता है. इस फाइल का उपयोग हम डिजिटल प्रोसेसिंग, डिजिटल पब्लिसिंग, फोटो को देखने अथवा उसका प्रिंट आउट निकालने के लिए कर सकते हैं.
इस प्रकार की तकनीक के अविष्कार से पूर्व फोटोग्राफ बनाने के लिए हम एक प्रकाश के प्रति अति संवेदनशील पेपर का उपयोग करते थे जिस पर पहले लेंस की सहायता से प्रकाश डालकर वस्तु की अनुकृति उभारी जाती थी और फिर इस पेपर को तरल रसायनिक घोल से धोकर फोटोग्राफ बनाए जाते थे. डिजिटल फोटोग्राफ पूर्ण रूप से [[कंप्यूटर]] आधारित फोटोएलेकट्रिक ओर मेकॅनिकल तकनीक का प्रयोग कर बनाए जाते हैं और इसमे गीले रसायनिक प्रसंस्करण का कोई स्थान नही है.