"ध्वनि": अवतरणों में अंतर

rm spam
छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
पंक्ति 5:
== ध्वनि की प्रमुख विशेषताएँ ==
[[चित्र:Schalldarstellung static.png|right|thumb|270x610px|राइफल दागने से उत्पन्न ध्वनि तरंग ('''उपर'''); एक 'ज्या तरंग' (साइन वेव) जिसकी आवृत्ति क्रमशः बढ़ रही है ('''मध्य'''); 'विकिपीडिया' शब्द के उच्चारण से उत्पन्न ध्वनि तरंग ('''नीचे''')]]
* ध्वनि एक [[यांत्रिक तरंग]] है न कि [[विद्युतचुंबकीय विकिरण|विद्युतचुम्बकीय तरंग]]। ([[प्रकाश]] विद्युतचुम्बकीय तरंग है।
* ध्वनि के संचरण के लिये माध्यम (मिडिअम्) की जरूरत होती है। ठोस द्रव, गैस एवं प्लाज्मा में ध्वनि का संचरण सम्भव है। [[निर्वात]] में ध्वनि का संचरण नहीं हो सकता।
* द्रव, गैस एवं प्लाज्मा में ध्वनि केवल [[अनुदैर्घ्य तरंग]] (longitudenal wave) के रूप में चलती है जबकि ठोसों में यह [[अनुप्रस्थ तरंग]] (transverse wave) के रूप में भी संचरण कर सकती है।। जिस माध्यम में ध्वनि का संचरण होता है यदि उसके कण ध्वनि की गति की दिशा में ही कम्पन करते हैं तो उसे अनुदैर्घ्य तरंग कहते हैं; जब माध्यम के कणों का कम्पन ध्वनि की गति की दिशा के लम्बवत होता है तो उसे अनुप्रस्थ तरंग कहते है।
पंक्ति 11:
* मानव कान लगभग २० हर्ट्स से लेकर २० किलोहर्टस (२०००० हर्ट्स) [[आवृत्ति]] की ध्वनि तरंगों को ही सुन सकता है। बहुत से अन्य जन्तु इससे बहुत अधिक आवृत्ति की तरंगों को भी सुन सकते हैं।
* एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर ध्वनि का [[परावर्तन]] एवं [[अपवर्तन]] होता है।
* [[माइक्रोफोन]] ध्वनि को विद्युत उर्जा में बदलता है; [[लाउडस्पीकर]] विद्युत उर्जा को ध्वनि [[ऊर्जा|उर्जा]] में बदलता है।
* किसी भी तरंग (जैसे ध्वनि) के वेग, तरंगदैर्घ्य और आवृत्ति में निम्नलिखित संबन्ध होता है-
:<math>
पंक्ति 27:
== इन्हें भी देखें ==
* [[ध्वनिकी]] (Acoustics)
* [[वाद्य यन्त्र|वाद्य यंत्र]]
* [[श्रव्य संकेत प्रसंस्करण]] (Audio signal processing)
* [[स्पन्द]] (Beat)
"https://hi.wikipedia.org/wiki/ध्वनि" से प्राप्त