"सजन रे झूठ मत बोलो": अवतरणों में अंतर

टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
पंक्ति 20:
| website =
}}
'''सजन रे झूठ मत बोलो''' भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जिसका प्रसारण [[सब टीवी]] पर 14 दिसम्बर 2009 से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे होता था। यह 6 जनवरी 2012 को समाप्त हो गया। इसमें मुख्य किरदार में [[सुमीत राघवन|सुमित राघवन]], मुग्धा चाफेकर और [[टीकू तलसानिया|टिकु तलसानिया]] हैं। इसमें अपूर्व शाह का किरदार सुमित राघवन निभा रहे हैं, जिसे आरती झवेरी से प्यार हो जाता है और अपनी नौकरी व प्यार को अपने पास रखने के लिए अपूर्व झूठ का जाल बुनता चला जाता है और अपने दोस्त राजू के साथ मिलकर पूरा नकली परिवार भी तैयार कर लेता है।
 
23 जनवरी 2017 को इसकी दूसरी कड़ी की शुरुआत होती है, जिसका नाम [[सजन रे फिर झूठ मत बोलो]] है। यह कहानी इस धारावाहिक से बिलकुल अलग है। जिसमें चैनल और इसके निर्माण करने वालों के अलावा केवल टिकु तलसानिया ही मौजूद हैं। इसमें [[हुसैन कुवाजरवाला]] और पार्वती वझे मुख्य किरदार निभा रहे हैं। हालांकि इसकी कहानी भी झूठ पर ही आधारित है, जिसमें जय अपने आप को गरीब दिखाने और जया से शादी करने के लिए झूठ का जाल बना देता है और अपूर्व की तरह ही उसमें फंस जाता है।
पंक्ति 39:
! कलाकार !! चरित्र
|-
|[[सुमीत राघवन|सुमित राघवन]]|| अपूर्व शाह
|-
|मुग्धा चाफेकर/आँचल सभरवाल|| आरती झावेरी/आरती शाह
|-
|[[टीकू तलसानिया|टिकु तलसानिया]]|| धीरूभाई झावेरी
|-
|राजीव ठाकुर|| राजु देसाई/ईश्वरलाल शाह