"विद्युत जनित्र": अवतरणों में अंतर

Van De graaff generator
टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
पंक्ति 1:
[[चित्र:Gorskii 04414u.jpg|thumb|right| बीसवीं शताब्दी के आरम्भिक दिनों का अल्टरनेटर, जो बुडापेस्ट में बना हुआ है।]]
 
'''विद्युत जनित्र''' (ईलेक्ट्रिक जनरेटर) एक ऐसी युक्ति है जो [[यांत्रिक ऊर्जा|यांत्रिक उर्जा]] को [[विद्युत शक्ति|विद्युत उर्जा]] में बदलने के काम आती है। इसके लिये यह प्रायः माईकल फैराडे के [[विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण|विद्युतचुम्बकीय प्रेरण]] (Electromagnetic Induction) के सिद्धान्त का प्रयोग करती है। [[विद्युत मोटर]], इसके विपरीत [[विद्युत शक्ति|विद्युत उर्जा]] को [[यांत्रिक ऊर्जा|यांत्रिक उर्जा]] में बदलने का कार्य करती है। विद्युत मोटर एवं विद्युत जनित्र में बहुत कुछ समान होता है और कई बार एक ही मशीन बिना किसी परिवर्तन के दोनो की तरह कार्य कर सकती है।
 
विद्युत जनित्र, [[विद्युत आवेश]] को एक वाह्य परिपथ से होकर प्रवाहित होने के लिये वाध्य करता है। लेकिन यह आवेश का सृजन नहीं करता। यह जल-पम्प की तरह है जो केवल जल-को प्रवाहित करने का कार्य करती है, जल पैदा नहीं करती।
 
विद्युत जनित्र द्वारा ''विद्युत उत्पादन'' के लिये आवश्यक है कि जनित्र के [[रोटर]] को किसी बाहरी शक्ति-स्रित की सहायता से घुमाया जाय। इसके लिये [[प्रत्यागामी इंजन]] (रेसिप्रोकेटिंग इंजन), [[टर्बाइन]], [[भाप का इंजन|वाष्प इंजन]], किसी टर्बाइन या जल-चक्र (वाटर-ह्वील) पर गिरते हुए जल, किसी [[अन्तर्दहन इंजन]], [[पवन टर्बाइन]] या आदमी या जानवर की शक्ति का प्रयोग किया जा सकता है।
 
किसी भी स्रोत से की गई यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करना संभव है। यह ऊर्जा, जलप्रपात के गिरते हुए पानी से अथवा कोयला जलाकर उत्पन्न की गई ऊष्मा द्वारा भाप से, या किसी पेट्रोल अथवा डीज़ल इंजन से प्राप्त की जा सकती है। ऊर्जा के नए नए स्रोत उपयोग में लाए जा रहे हैं। मुख्यत:, पिछले कुछ वर्षों में परमाणुशक्ति का प्रयोग भी विद्युतशक्ति के लिए बड़े पैमाने पर किया गया है और बहुत से देशों में परमाणुशक्ति द्वारा संचालित बिजलीघर बनाए गए हैं। ज्वार भाटों एवं ज्वालामुखियों में निहित असीम ऊर्जा का उपयोग भी विद्युत्शक्ति के जनन के लिए किया गया है। विद्युत उत्पादन के लिए इन सब शक्ति साधनों का उपयोग, विशालकाय विद्युत् जनित्रों द्वारा ही हाता है, जो मूलत: फैराडे के 'चुंबकीय क्षेत्र में घूमते हुए चालक पर वेल्टता प्रेरण सिद्धांत पर आधारित है।
पंक्ति 59:
* '''विद्युत्-स्थैतिक जनित्र'''
:* विमश्रस्ट मशीन (Wimshurst machine)
:* [[वान डी ग्राफ़ जेनरेटर|वान डी ग्राफ जनित्र]] (Van de Graaff generator)
 
== इन्हें भी देखें ==