"उदयभानु ध्वज": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: दिनांक लिप्यंतरण और अल्पविराम का अनावश्यक प्रयोग हटाया।
छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
पंक्ति 1:
[[चित्र:Naval Ensign of Japan.svg|right|thumb|300px|जापान का उदयभानु ध्वज]]
'''उदयभानु ध्वज''' या 'उगते सूरज वाला ध्वज' ([[जापानी भाषा|जापानी]] : 旭日旗 Kyokujitsu-ki?) [[जापान]] कका सैन्य ध्वज है। यह ध्वज सौभाग्य का प्रतीक है। इसका इतिहास एदो काल तक जाता है। [[मेजो पुनर्स्थापन]] की नीति के तहत 27 जनवरी 1870 को इसे राष्ट्रीय ध्वज स्वीकर किया गया। आज भी जापान के रक्षा सेना इसका परिवर्तित रूप में प्रयोग करती है। इसके अलावा यह डिजाइन अनेकों वाणिज्यिक एवं विज्ञापनों में भी प्रयुक्त हुआ है।
 
किन्तु [[दक्षिण कोरिया]] और [[चीन]] में इस ध्वज को आक्रामक समझा जाता है क्योंकि दक्षिण-पूर्व एशिया पर विजय के समय जापानियों द्वारा इसी ध्वज का उपयोग किया गया था।