"चौधरी": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
पंक्ति 2:
'''चौधरी''' सम्मान की एक वंशानुगत उपाधि है।
'''इनको कणबी भी कहा जाता है। जिसका अर्थ अनाज के कण को बीज की तरह उपयोग करके खेती करना होता है'''
उन्होंने ब्रिटिश भारत के पहले और दौरान भारतीय के प्रमुख क्षेत्रों को नियंत्रित किया है। इस उपाधि का उपयोग उस व्यक्ति द्वारा किया जाता है जो [[जाट]] समुदाय [[पश्चिमी उत्तरप्रदेश]] एवं [[हरियाणा]] में इसके अलावा [[उत्तर प्रदेश|उत्तरप्रदेश]] में [[यादव]] समुदाय से है।
चौधरी, भारतीय उपमहाद्वीप में भूस्वामियों [बड़े बड़े खेतो वाले, जमीनदार (landloards)] द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक पारंपरिक शीर्षक; अब मुख्य रूप से इस उपनाम को जाती के रूप में उपयोग किया जाता है
 
पंक्ति 22:
इनकी खेती अच्छी होती है क्योंकि महेनत करते है ज्यादा. '''जिस गाँव मे चौधरी समाज रहता हो वहाँ कोई भूखा नही सोता ऐसी कहावत भी है.''' दयालु स्वभाव होने के कारण अन्य लोग इनसे दान की अपेक्षा ज्यादा रखते है ।
 
चौधरी जाती के लोग अच्छे के साथ अच्छा व्यवहार करते है और बुरे के साथ बुरा करना भी जानते है। चौधरी बात करने में और स्वभाव के अच्छे किसी का बुरा न करने में मानने वाली स्वाभिमानी जाती है। ये दोस्ती में सबसे अच्छे है, अगर आपका कोई दोस्त चौधरी है तो वो आपको अपने आप समझ आ जायेगा । इनका मुख्य व्यवसाय [[खेतीखेत]], [[पशुपालन]], और अन्य दूध के व्यापार है। जिस इलाके में चौधरी लोग रहते है वहाँ शांति और अच्छाई वाला माहौल हमेशा बना रहता है । गुजरात मे चौधरी जाती के लोग अच्छी खेती, पशुपालन के लिए जाने जाते है। नई पीढ़ी के बच्चे अब विदेशो में जाकर विदेशी मुद्रा देश ला रहे है।
 
'''सब से अच्छी बात है जो चौधरी जाती को अन्य जातियो के मुकाबले बहेतर बनाती है वो है इनकी समाज व्यवस्था.''' समाज की बड़ी बड़ी [[शिक्षण संस्थाय]] है जो समाज मे साक्षरता दर अन्यो के मुकाबले बढ़ा रही है। इनके इतने संकुल है कि अगर सरकारी स्कूल न हो तभी कोई चौधरी के बच्चों को पढ़ने में कोई दिक्कत नही आएगी।
"https://hi.wikipedia.org/wiki/चौधरी" से प्राप्त