"मोतियाबिंद": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 1:
{{Infobox Disease
|Name = मोतियाबिन्द
|ICD10 = {{ICD10|H|25||h|25}}-{{ICD10|H|26||h|25}}, {{ICD10|H|28||h|25}}, {{ICD10|Q|12|0|q|12}}
|ICD9 = {{ICD9|366}}
|DiseasesDB = 2179
|MedlinePlus = 001001
|Image = Cataract in human eye.png
|Caption = मानव आंख में मोतियाबिंद का विस्तार किया गया दृश्य
}}
[[चित्र:Eyesection.gif|thumb|right|मानव आंख का क्रॉस-सेक्शनल दृश्य, जिसमें लेन्स की स्थिति दिखाई गई है। सौजन्य:NIH]]
'''मोतियाबिंद''' आंखों का एक सामान्य रोग है। प्रायः पचपन वर्ष की आयु से अधिक के लोगों में मोतियाबिंद होता है, किन्तु युवा लोग भी इससे प्रतिरक्षित नहीं हैं। मोतियाबिंद विश्व भर में अंधत्‍व के मुख्य कारण हैं। 60 से अधिक आयु वालों में ४० प्रतिशत लोगों में मोतियाबिंद विकसित होता है। शल्‍य क्रिया ही इसका एकमात्र इलाज़ है, जो सुरक्षित एवं आसान प्रक्रिया है। आंखों के लेंस आँख से विभिन्‍न दूरियों की वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। समय के साथ लेंस अपनी पारदर्शिता खो देता है तथा अपारदर्शी हो जाता है। लेंस के धुंधलेपन को मोतियाबिंद कहा जाता है। दृष्टिपटल तक प्रकाश नहीं पहुँच पाता है एवं धीरे-धीरे दृष्टि में कमी अन्धता के बिंदु तक हो जाती है। ज्यादातर लोगों में अंतिम परिणाम धुंधलापन एवं विकृत दृष्टि होती है। मोतियाबिंद का निश्चित कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।
 
मोतियाबिंद के विभिन्न प्रकार होते हैं, जिनमें सबसे आम वृद्धावस्था का मोतियाबिंद है, जो ५० से अधिक आयुवाले लोगों में विकसित होता है। इस परिवर्तन में योगदान देने वाले कारकों में रोग, आनुवांशिकी, बुढ़ापा, या नेत्र की चोट शामिल है। वे लोग जो सिगरेट के धुएँ, पराबैंगनी विकिरण (सूर्य के प्रकाश सहित), या कुछ दवाएं के सम्पर्क मे रह्ते हैं, उन्हें भी मोतियाबिंद होने का खतरा होता है। मुक्त कण और ऑक्सीकरण एजेंट्स भी आयु-संबंधी मोतियाबिंद के होने से जुड़े हैं। इसके लक्षणों में समय के साथ दृष्टि में क्रमिक गिरावट, वस्‍तुयें धुंधली, विकृत, पीली या अस्‍पष्‍ट दिखाई देती हैं। रात में अथवा कम रोशनी में दृष्टि में कमी होना। रात में रंग मलिन दिखाई दे सकते हैं या रात की दृष्टि कमजोर हो सकती है। धूप या तेज रोशनी में दृष्टि चमक से प्रभावित होती है। चमकदार रोशनी के चारों ओर कुण्‍डल दिखाई देते हैं। मोतियाबिंद से खुजली, आंसू आना या सिर दर्द नहीं होता है।
 
 
बढ़ती उम्र के चलते आंखों कमजोर पड़ जाती हैं और उसमें धुंधलापन आने लगता है, जिसे कैटरैक्ट यानी '''मोतियाबिंद''' भी कहते हैं। इससे व्यक्ति को धुंधला दिखाई देता है या फिर पास की चीजें देखने में परेशानी होती। कैटरैक्ट सर्जरी में आंखों के अंदर की फेडेड विटेरस (आंखों के अंदर की ग्लास लाइन) को निकाला जाता है। ज्यादातर इसे निकालकर नए आर्टिफिशियल ग्लास से बदल दिया जाता है।
 
बहुत लोगों को देखने में समस्या होती है। लेकिन देखने में समस्या होने का मतलब ये नहीं है कि कैटरैक्ट सर्जरी की जाएगी।
 
'''इस सर्जरी को तब किया जाता है जब''' :
 
कैटरैक्ट की वजह से आपको रोज के काम करने में दिक्कत आ रही हो। जैसे काम करते समय साफ न देख पाना, कार न चला पाना, हमेशा की तरह किताब न पढ़ पाना या टीवी न देख पाना या फिर खाना न पका पाना, गार्डनिंग न कर पाना, कोई नजदीक खड़ा हो इसके बाद भी न देख पाना और बहुत तेज रोशनी में आंखों में धुंधलापन महसूस होना। अगर आपको ये सभी चीजें हो रही हैं, तो आपको कैटरैक्ट सर्जरी के बारे में सोचना चाहिए।<ref>{{Cite web|url=https://helloswasthya.com/swasthya-gyan/surgery/cataract-surgery/|title=Cataract Surgery: कैटरैक्ट (मोतियाबिंद) सर्जरी क्या है?|date=2019-07-04|website=हैलो स्वास्थ्य|language=hi-IN|access-date=2020-03-09}}</ref>
 
<br />
 
== मोतियाबिंद के कारण <ref>{{Cite web|url=https://www.nirogikaya.com/2015/12/cataract-causes-symptoms-treatment-remedies-hindi.html|title=मोतियाबिंद का कारण, लक्षण और उपचार|last=डॉ पारितोष त्रिवेदी|first=|date=|website=|archive-url=|archive-date=|dead-url=|access-date=}}</ref> ==
Line 59 ⟶ 61:
* [https://www.youtube.com/watch?v=-W_Q1S-Jyio Curing Blindness Can Only Take 5 Minutes Thanks to This Revolutionary Method]
*[https://www.nirogikaya.com/2015/12/cataract-causes-symptoms-treatment-remedies-hindi.html मोतियाबिंद के कारण, लक्षण और उपचार]
*[https://helloswasthya.com/swasthya-gyan/surgery/cataract-surgery/ मोतियाबिंद सर्जरी क्या है?]
*