"मिर्च": अवतरणों में अंतर

टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन Android app edit
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन Android app edit
पंक्ति 32:
मिरची से लाल मिर्च पावडर बनाने की प्रकिया-
मिरची पकने पर लाल होती है, पर वह गीली रहती है उसे धूप में सूखाते हैं,धूप में पूरी तरह से सूखनेपर कुटकर पाककला में उपयुक्त लाल मिरची पावडर बनती है। खेत में लगाने के लिए मिरची की अनेक जाती उपलब्ध है।अग्निरेखा, नंदिता रोशनी, ज्वाला, जयंती, २७५, ब्लॅक सीड आदि एेसे नाम है नागपूर जिले के भिवापूर यहाँ कुही तहसील और मांढळ यहाँ वैसे ही अचलपूर के पथरोट इस गाँव में भी मिरची का उत्पादन लिया जाता है।
मिरचीच्या पाककृती:
 
पीसी मूँगफली की मिरची:
 
साहित्य:- १०-१२ हरी मिरची, लहसून-७ से ८ कलियाँ, भूनी मूँगफली -१ बड़ा बाउल,तेल बगार के लिए हल्दी, जिरे, राई, खडा धनिया, जिरे पावडर एक चमचा,पानी- १ ग्लास,नमक स्वादानुसार
 
कृती: प्रथम मूँगफली भूनकर उसमें लहसूण डालकर थोडा दरदरा कूट ले फिर मिरची काट ले, कढई में तेल गरम करके जिरे, सरसों के दाने हलदी डालकर अच्छे से भूने उसमें कटी मिरची डालकर पाँच मिनिट तक तेल में भूने अब इसमें गरम पानी डालकर एक उबाल आने पर मूँगफली का दरदरा पीसा मिश्रण, नमक, हरी धनिया डालकर पाँच मिनिट मिरची को पकने दे। खानदेश में मीठे भोजन की दावत पर जिन्हें मीठा पसंद नही उन लोगों के लिए अक्सर यह की जाती है।
{{मसाले}}
 
"https://hi.wikipedia.org/wiki/मिर्च" से प्राप्त