"कोरबा": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: साँचा बदल रहा है: Infobox Indian Jurisdictions
छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
पंक्ति 22:
footnotes = |
}}
'''कोरबा''' [[छत्तीसगढ़]] राज्य के [[कोरबा जिला]] का मुख्यालय है। यह [[छत्तीसगढ़]] की ऊर्जाधानी भी कहलाती है, क्योंकि यहां छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (पूर्ववर्ती [[सीएसईबी|छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल]]) और [[राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड|एनटीपीसी]] के अलावा कई निजी कंपनियों के विद्युत संयंत्र संचालित हैं। यहां की पहचान एशिया के सबसे बड़े खुले कोयला खदान (ओपन कास्ट माइन) गेवरा माइंस की वजह से भी है, जो साउथ ईस्टर्न कोल फिल्ड्स ([[एसईसीएल]]) द्वारा कोरबा कोयला क्षेत्र में संचालित कई अंडरग्राउंड और ओपनकास्ट माइन्स में से एक है। इसके अलावा यहां भारत का सबसे बड़ा एल्युमिनियम संयंत्र भारत एल्युमिनियम कंपनी ([[बालको]]) स्थित है, जिसे [[राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन|एनडीए]] शासनकाल में निजी हाथों में सौंप दिया गया था।
 
== भूगोल ==
"https://hi.wikipedia.org/wiki/कोरबा" से प्राप्त