"राजीव गांधी": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
छो अतिरिक्त स्पेस को हटाया, विकि पेज जोड़ा।
टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 1:
भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री राजीव गांधी का जन्म २० अगस्त १९४४ को हुआ था और उनकी मृत्यु २१ मई १९९१ को बम विस्फोट से पेरुबुदूर में एक आतंकवादी संगठन लिट्टे द्वारा मानव बम से की गई
 
राजीवजी की  राजनीति में कोई रूचि नहीं थी और वो एक एयरलाइन्स में पायलेट  की नौकरी करते थे।
 
१९८० में अपने छोटे भाई संजय गांधी की एक हवाई जहाज़ दुर्घटना में असामायिक मृत्यु के बाद माता श्रीमति  इन्दिरागांधी को सहयोग देने के लिए सन् १९८२ में राजीव गांधी ने राजनीति में प्रवेश लिया।वो अमेठी से लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद बने।
 
३१ अक्टूबर १९८४ को  प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की हत्या  इंदिरागाँधी  के बाडीगॉर्ड (अंगरक्षक) द्वारा कर दी गई।
 
उसके बाद राजीव गाँधीजी भारत के [[प्रधानमन्त्री|प्रधानमंत्री]] बने।
 
१. राजीव गाँधी  भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं. देश के कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय उन्हें जाता है .
 
२ .स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम किया।