"गोलमाल रिटर्न्स": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
→‎पटकथा: rahul{{सुनो|rahul}}
पंक्ति 28:
 
5 नवंबर 2010 को, इस फिल्म की अगली कड़ी ''[[गोलमाल 3]]'' प्रदर्शित की गई, जोकि 2010 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म थी।
{{Authority control}}Rahul
 
==पटकथा==
गोपाल ([[अजय देवगन]]) अपनी पत्नी एकता ([[करीना कपूर]]), बहन एशा ([[अमृता अरोड़ा]]) और साले लकी ([[तुषार कपूर]]) के साथ रहता है। एकता सास बहु के धारावाहिक बहुत देखा करती है। एक रात गोपाल, मीरा [सेलिना जेटली] को गुण्डो से बचाता है और घर जाने का साधन ना देख मीरा के साथ एक याट पर उसे रात गुजारनी पडती है। एकता के पुछने पर वह कह देता है कि वह उसके दोस्त एंथोनी के साथ था पर फिर भी उसे गोपाल पर शक हो जाता है। और वह एंथोनी को पत्र लिख कर मिलने के लिये बुलाती है।
Line 34 ⟶ 36:
 
पुलिस अधिकारी माधव ([[अरशद वारसी]]) की गोपाल से नहीं बनती और वह साबित कर देता है कि गोपाल उस वक्त वहीं उपस्थित था। और मरने वाला गोपाल का साथी कर्मचारी था जिसे एक लडाई में गोपाल ने मारने की धमकी दी थी, और उसे जेल में बन्द कर देता है। जिससे बचने के लिये गोपाल सच्चाई बता देता है कि वह उस रात मीना के साथ था, लेकिन मीना का कही पता नही चलता।
लक्ष्मण और लकी, मुन्नी ([[अश्विनी कलसेकर]]) को मीना बना कर पुलिस के पास ले जाने के लिये तैयार कर लेते है लेकिन उसे हत्यारा अपहरण कर लेता है। गुस्से में आकर मुन्नी का बॉयफ्रेंड वसुली ([[मुकेश तिवारी]]) मीरा का अपहरण कर लेता है। बाद में कई घटनाक्रम के बाद उन्हें पता चलता है कि इन सबके पीछे सावन्त ([[मुरली शर्मा]]) का हाथ रहता है।
 
==कलाकार==