"सहकारी समिति": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 3:
 
== परिचय ==
[[औद्योगिक क्रांति]] के कारण आर्थिक तथा समाजिक असंतुलन के परिणाम स्वरूप [[भारत]] मे वर्ष 1901 में एडवर्ड लॉ की अध्यक्षता में सहकारी आंदोलनसमितियों के संगठनो की शुरूआतसंभावना ओर सफ़लता पर रिपोर्ट जी लिए समिति की स्थापना की गई तथा रिपोर्ट के आधार पर 1904 में सहकारी साख अधिनियम पास किया गया, तभी से सहकारी आंदोलन का परम्भ हुई।हुवा। पूँजीवादी देश जैसे [[संयुक्त राज्य अमेरिका]] तथा [[जापान]] और समाजवादी देश दोनों प्रकार के देशों में सहकारी समितियों ने विशेष स्थान बना kr desh me unatti layi hai है।
 
'सहकारी' शब्द का अर्थ है- 'साथ मिलकर कार्य करना'। इसका अर्थ हुआ कि ऐसे व्यक्ति जो समान आर्थिक उद्देश्य के लिए साथ मिलकर काम करना चाहते हैं वे समिति बना सकते हैं। इसे ‘सहकारी समिति’ कहते हैं। यह ऐसे व्यक्तियों की स्वयंसेवी संस्था है जो अपने आर्थिक हितों के लिए कार्य करते हैं। यह अपनी सहायता स्वयं और परस्पर सहायता के सिद्धान्त पर कार्य करती है। सहकारी समिति में कोई भी सदस्य व्यक्तिगत लाभ के लिए कार्य नहीं करता है। इसके सभी सदस्य अपने-अपने संसाधनों को एकत्रा कर उनका अधिकतम उपयोग कर कुछ लाभ प्राप्त करते हैं, जिसे वह आपस में बांट लेते हैं।