"फुमी": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: विराम चिह्नों के बाद खाली स्थान का प्रयोग किया।
छो बॉट: {{अनेक समस्याएँ}} में स्मस्या के सुधार हेतु प्रथम स्तर के सम्पादन।
पंक्ति 1:
{{अनेकmultiple समस्याएँissues|{{विकिफ़ाइ=|अगस्त 2012|}}{{सफ़ाई=|अगस्त 2012}}}}{{उद्धरणहीन|date=अगस्त 2012}}}}
'''फुमी''' जाति [[चीन]] की बहुत कम जन संख्या वाली जातियों में से एक है, अब उस की कुल जन संख्या मात्र तीस हजार है, जो दक्षिण पश्चिम चीन के [[युन्नान]] प्रांत के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में स्थित पाई व फुमी जातीय स्वायत्त काऊंटी में रहती है। फुमी जाति के पूर्वज चीन के उत्तर पश्चिम भाग में घास मैदान में रहते थे और घुमंतू [[पशुपालन]] का जीवन बिताते थे। करीब 13 वीं शताब्दी में वे स्थानांतरित हो कर आज के आबाद स्थल आ कर बस गए। बीते सात सौ सालों में फुमी जाति के लोग युन्नान प्रांत के नानपिंग क्षेत्र की फुमी काऊंटी में रहते हुए अपनी जाति की अलग पहचान बनाए रखे हुए हैं, उन के जातीय संगीत, भाषा, संस्कृति व रीति रिवाज में स्पष्ट विशेषता पायी जाती है।
 
"https://hi.wikipedia.org/wiki/फुमी" से प्राप्त