"चौधरी": अवतरणों में अंतर

Chota sa badlaw kiya
टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
कन्हाई प्रसाद चौरसिया के अवतरण 4627309पर वापस ले जाया गया (ट्विंकल)
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना
पंक्ति 2:
'''चौधरी''' सम्मान की एक वंशानुगत उपाधि है।
'''इनको कणबी भी कहा जाता है। जिसका अर्थ अनाज के कण को बीज की तरह उपयोग करके खेती करना होता है'''
उन्होंने ब्रिटिश भारत के पहले और दौरान भारतीय के प्रमुख क्षेत्रों को नियंत्रित किया है। इस उपाधि का उपयोग उस व्यक्ति द्वारा किया जाता है जो [[जाट]] समुदाय [[पश्चिमी उत्तरप्रदेश]] एवं [[हरियाणा]] में इसके अलावा [[उत्तर प्रदेश|उत्तरप्रदेश]] में [[यादव]] समुदाय से है। वर्तमान में -[01,001,oo1] का तातपर्य
चौधरी, भारतीय उपमहाद्वीप में भूस्वामियों [बड़े बड़े खेतो वाले, जमीनदार (landloards)] द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक पारंपरिक शीर्षक; अब मुख्य रूप से इस उपनाम को जाती के रूप में उपयोग किया जाता है
 
हम इनको अलग नही बांट सकते पर इनकी पहचान अलग अलग स्थलों पर रहने से दो तरह की है है।
 
१) [[जाटआँजणा चौधरी|जाट चौ]] ) [[यादवजाट चौधरी]] .
 
'''(वैसे तो ये एक ही जाती है पर अलग अलग स्थान पर होने से इनको अलग अलग जाना जाता है)'''
 
आँजणा चौधरी राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरला, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में रहते है।
 
यादव चौधरी उत्तर प्रदेश में रहते है ।
 
जाट चौधरी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में रहते है ।
 
'''जाट चौधरी पंजाब और हरियाणा के मौसम, आबोहवा, ओर खानपान के कारण कदकाठी में कदावर होते है'''.
आँजणा चौधरी राजस्थान, गुजरात की संस्कृति के लय में सरल, महेनती, शांत और संगठित होते है। '''वैसे तो जाट चौधरी को खतरनाक माना जाता है पर आँजणा चौधरी भी उनके ही भाई है''' । जाट शराब का सेवन करते है।'''है वहाँ आँजणा दूध का । शक्ल देख कर चौधरी के बच्चे पहचान में आ जाते है कि ये चौधरी है । ये उनके खानपान और खानदान के कारण होता है ।
 
'''आँजणा चौधरीओ के गुरु [[श्री राजाराम महाराज]] ने जाती को शराब से दूर रहने की सूचना दी थी उसकी वजह से जाती के लोग शराब का सेवन नही करते.'''
 
इनकी खेती अच्छी होती है क्योंकि महेनत करते है ज्यादा. '''जिस गाँव मे चौधरी समाज रहता हो वहाँ कोई भूखा नही सोता ऐसी कहावत भी है.''' दयालु स्वभाव होने के कारण अन्य लोग इनसे दान की अपेक्षा ज्यादा रखते है ।
"https://hi.wikipedia.org/wiki/चौधरी" से प्राप्त