"मधुबनी प्रखण्ड (पश्चिमी चंपारण)": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
जिला मुख्यालय और अनुमंडल मुख्यालय से दूर संसाधनों से वंचित ये प्रखंड विकास की ओर सतत् उन्मुख है।
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 1:
[[पश्चिमी चम्पारण जिला|पश्चिमी चंपारण]], [[बिहार]] का एक प्रखण्ड। बगहा अनुमंडल अंतर्गत सदानीरा गंडक नदी के तट पर अवस्थित 4 प्रखंडों हैं 1.मधुबनी 2. पिपरासी 3. भीतहा 4. ठकराहा । ये चारों प्रखंड जिला मुख्यालय बेतिया से करीब 60 से 70 किमी की दूरी पर हैं वहीं अनुमंडलीय कार्यालय भी 40 से 50 किमी दूर है। पिछले 4 वर्षों से नन्हा पुल बन जाने से आवागमन की सुविधा हुई है जिससे अनुमंडल और जिला मुख्यालय से बस सुविधा द्वारा सीधा जुड़ाव हुआ है । वर्ना गोपालगंज से यू पी पड़रौना होकर जिला मुख्यालय से इन प्रखंडों का जुड़ाव हो पाता था।
[[पश्चिमी चम्पारण जिला|पश्चिमी चंपारण]], [[बिहार]] का एक प्रखण्ड।
 
{{ पश्चिमी चंपारण जिला के प्रखण्ड}}इसमे अनेक प्रकार के शहर है।{{आधार}} मधुबनी प्रखंड में बांसी धाम प्राचीन बांसी नदी के किनारे अवस्थित है। यहां का मेला बहुत प्रसिद्ध है जो कार्तिक मास के पूर्णिमा को आरंभ होता है । इसके बारे में मान्यता है कि यहां स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। धनहा पुल पर मछली चावल बहुत प्रसिद्ध है।
 
[[श्रेणी:बिहार के प्रखण्ड]]
[[श्रेणी:बिहार]] गंडक नदी किनारे अवस्थित मधुबनी प्रखंड का प्रखंड मुख्यालय बांसी दहला में है । यहां का आंचल मुख्यालय बांसी दहला से उत्तर 10 किमी मधुबनी में है । यह प्रखंड त्रिभुजाकार क्षेत्र में फैला है । यहां से उत्तरप्रदेश का जिला कुशीनगर का मुख्यालय करीब 14 किमी है । मधुबनी सहित चारों प्रखंडों से करीबी नगर होने के कारण यहां के निवासी शिक्षा , चिकित्सा, बाजार इत्यादि के लिए पडरौना पर अवलंबित है। यहां के लोग बहुत गरीब हैं और खेती उनका मुख्य पेशा है । मधुबनी प्रखंड के 10 पंचायतों में से दो पंचायत सिसयी और चिउरही गंडक नदी के दूसरे किनारे पर है और बाढ़ से पीड़ित रहने के कारण दोनों पंचायतों में मात्र 4-4 वार्ड में ही निवासी हैं बाकी बेचिरागी हैं। विधायक रिंकू सिंह उर्फ धीरेन्द्र प्रताप सिंह हैं जिसका विधानसभा सं 1 वाल्मीकि नगर है और सांसद का पद मा सांसद वैधनाथ महतो जी के निधन के बाद रिक्त हैं और कोरोना संकट के कारण उप चुनाव नहीं हो पाया है।
[[श्रेणी:बिहार]]