"शालिवाहन शक": अवतरणों में अंतर

No edit summary
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
No edit summary
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 3:
'''शालिवाहन शक''' जिसे '''[[शक संवत]]''' भी कहते हैं, हिंदू कैलेंडर, [[भारतीय राष्ट्रीय पंचांग|भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर]] और कम्बोडियन बौद्ध कैलेंडर के रूप मे प्रयोग किया जाता है। माना जाता है कि इसकी शुरुआत वर्ष 78 के वसंत विषुव के आसपास हुई थी।{{fact}}
 
शालिवाहन राजा, [[शालिवाहन]] (जिसे कभी कभी गौतमीपुत्र शताकर्णी के रूप में भी जाना जाता है) को ''शालिवाहन शक'' के शुभारम्भ का श्रेय दिया जाता है विक्रमी संवत ईसवी से 57 वर्ष पूर्व उज्जैन के परमार राजा चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने प्रारंभ किया था उस समय काल की घटनागणना विक्रमी संवत से की जाती थी वर्तमान में समय निर्धारित करने के लिए ग्रीनविच इंग्लैंड स्थान निर्धारित है पहले यह सम्मान चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की राजधानी उज्जैन को मिलाप्राप्त थाथा। प्रथम मध्यान्ह की गणना यहीं से की जाती थी इसी के याम्योत्तरयामोत्तर व्रतवृत्त से देशांतर सूचक रेखाओ की गणना की जाती थी इन्ही के दरबार में प्रसिद्ध ज्योतिषी एवं खगोल विद बराहमिहिर घरवारहमिहिर ने वेधशाला स्थापित की थी जहां ज्ञानऋतू विज्ञान की अध्ययन की व्यवस्था थी शक संवत 78 ईसवी सन में उज्जैन के प्रतापी राजा चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के पोत्र शालिवाहन ने प्रारंभ किया था शालिवाहन ने शकों को परास्त करके शक संवत की नीव डाली थी । शालीवाहन द्वारा प्रचलित शक संवत भारत का राष्ट्रीय पंचांग है।
एक मत है कि, शक् युग उज्जैन, मालवा के राजा विक्रमादित्य के वंश पर शकों की जीत के साथ शुरु हुआ।राजा शालीवाहन को वरदान था कि वे किसी भी मिट्टी की मूरत को जीवित कर सकते थे उन्होंने मिट्टी की सेना बना कर उसे छिपा दिया था इन्द्र देव ने कई प्रयास किए सेना को नस्ट करने के लिए पर पूर्ण सफलता नहीं मिली । युद्ध के लिए राजा ने मिट्टी की सेना पर पानी के छीटें डालकर उसे जीवित कर लिया और विजय का विगुल बाजा दिया । इस जीत के बाद, शकों ने उस [[पश्चिमी क्षत्रप]] राज्य की स्थापना की जिसने तीन से अधिक सदियों तक इस क्षेत्र पर शासन किया।उनका पालन पोषण कुम्हार के घर हुआ था पर वे कुम्हार नहीं थे वर्तमान में उनका एक वंश वर्दिया के नाम से जाना जाता है जो कि विशुद्ध कुम्हार है अर्थात् इन्होंने मिट्टी के बर्तन बनाना प्रारंभ कर दिया था। परन्तु वास्तविक रूप से ये क्षत्रिय है <ref>"The dynastic art of the Kushans", John Rosenfield, p130</ref>
781