"निवेश/निर्गम": अवतरणों में अंतर

सॉफ्ट कॉपी आउटपुट तथा हार्ड कॉपी आउटपुट
टैग: Reverted
No edit summary
टैग: Reverted
पंक्ति 21:
1) ''' सॉफ्ट कॉपी आउटपुट (Soft Copy Output) : यह एक अस्थायी आउटपुट है जिसे हम छू नही सकते है. सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिजिटल रूप में होता है जिसे हम कंप्यूटर तथा उचित सॉफ्टवेर के बिना पढ़ ओ देख नही सकते. सॉफ्ट कॉपी आउटपुट को इलेक्ट्रोनिक मेमोरी में स्टोर किया जाता है तथा नेटवर्क पर एक स्थान से दुसरे स्थान तक भेजा जा सकता है. सॉफ्ट कॉपी आउटपुट में परिवर्तन करना आसन होता है. इसमें कागज तथा स्याही की बचत होती है. मॉनिटर तथा स्पीकर द्वारा प्रस्तुत आउटपुट सॉफ्ट कॉपी आउटपुटके उदाहरण है.<ref>http://www.technicalmiki.in/output-device-kya-hai/</ref>
 
2) ''' हार्ड कॉपी आउटपुट (Hard Copy Output) : यह कागज पर प्रस्तुत स्थायी परिणाम है जिसे हम छू सकते है. हार्ड कॉपी आउटपुट को कंप्यूटर तथा सॉफ्टवेर के बिना भी देखा व पढ़ा जा सकता है. इसमें परिवर्तन करना भी आसान नही होता. प्रिंटर या प्लॉटर द्वारा प्रस्तुत आउटपुट हार्ड कॉपी आउटपुट के उदाहरण है.<ref>[http://www.technicalmiki.in/output-device-kya-hai/ technicalmiki.in] </ref>
 
== इन्हें भी देखें ==