"पिट्टा": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 38:
पिट्टा सामान्यतः [[ऊष्णकटिबन्ध|उष्णकटिबंधीय जंगलों]] और झाड़ियों में निवास करते हैं । अधिकांश प्रजातियां घने जंगलों में निवास करती है क्योंकि यहां पर पर्याप्त भोजन मिल जाता है । सामान्यतः ये ऐसे स्थान पर रहते हैं जहां जल की आसानी से उपलब्ध हो । पिट्टा की कुछ प्रजातियां जैसे भारतीय पिट्टा गांव और शहरों में भी देखने को मिल जाती है । कुछ प्रजातियाँ दलदलों और बाँस के जंगलों में निवास करती हैं । <ref name="singapore">{{cite journal|last=Lok|first=A. |author2=Khor, K. |author3=Lim, K. |author4=R. Subaraj|title=Pittas (Pittidae) of Singapore |journal=Nature in Singapore|year=2009|volume=2|pages=155–165|url=http://rmbr.nus.edu.sg/nis/bulletin2009/2009nis155-165.pdf}}</ref> कुछ प्रजातियां कम ऊंचाई की भूमि पर पायी जाती है । इन्द्रधनुष पिट्टा 400 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं पाया जाता । अन्य प्रजातियां बहुत अधिक ऊंचाई पर हो सकती हैं । ''rusty-naped pitta'' 2,600 मीटर (8,500 फीट) तक पाया गया है । यह [[ताइवान]] में 1,300 मीटर (4,300 फीट) तक पाया जा सकता है, लेकिन [[जापान]] में कम ऊंचाई पर रहता है । प्राकृतिक आवासों के अतिरिक्त ये मानवीय निवास वाले इलाकों में रह सकते हैं । उदाहरण के लिए नीले पंखों वाले पिट्टा और नीले रंग के पिट्टा [[सिंगापुर]] के पार्कों में देखने के लिए मिल जाते हैं ।<ref name="singapore"/>
 
[[भारत]] में इनकी बहुत सी प्रजातियां पायी जाती है । दक्षिण पूर्वी [[एशिया]] में इनकी प्रजातियों में अत्यधिक विविधता पायी जाती है । [[अफ्रीका]] में इनकी मात्र दो ही प्रजातियां है । अफ्रीकी पिट्टा और हरा ब्रेस्टेड पिट्टा । एरिथ्रोपिटा के पक्षी [[एशिया]] में सर्वाधिक पाए जाते हैं ।