"विद्युत उत्पादन": अवतरणों में अंतर

No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 1:
[[ऊर्जा|उर्जा]] के अन्य स्रोतों से [[विद्युत शक्ति]] का निर्माण '''विद्युत उत्पादन''' कहलाता है। व्यावहारिक रूप में विद्युत् शक्ति का उत्पादन, [[विद्युत जनित्र|विद्युत् जनित्रों]] (generators) द्वारा किया जाता है। विद्युत उत्पादन के मूलभूत सिद्धान्त की खोज अंग्रेज वैज्ञानिक [[माइकेल फैराडे]] ने १९२०1820 के दशक के दौरान एवं १९३०1830 के दशक के आरम्भिक काल में किया था। तार की एक कुण्डली को किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घुमाकर विद्युत उत्पन्न करने की माइकेल फैराडे की मूल विधि आज भी उसी रूप में प्रयुक्त होती है।
 
विद्युत का उत्पादन जहाँ किया जाता है उसे [[बिजली घर|बिजलीघर]] कहते हैं। बिजलीघरों में विद्युत-यांत्रिक जनित्रों के द्वारा बिजली पैदा की जाती है जिसे किसी किसी अन्य युक्ति से घुमाया जाता है, इसे मुख्यघूर्णक या प्रधान चालक (प्राइम मूवर) कहते हैं। प्राइम मूवर के लिये जल टर्बाइन, वाष्प टर्बाइन या गैस टर्बाइन हो सकती है। विद्युत शक्ति, जल से, कोयले आदि की उष्मा से, नाभिकीय अभिक्रियाओं से, पवन शक्ति से एवं अन्य कई विधियों से पैदा की जाती है।