"विकिपीडिया:प्रबन्धन अधिकार हेतु निवेदन": अवतरणों में अंतर

→‎टिप्पणी: कैप्टन विराज जी को उत्तर
पंक्ति 39:
* {{ping|1997kB}} जी, मैं मानती हूँ, कि लेखों के निर्माण के लिए प्रबन्धक होना अनिवार्य नहीं है और न IRC या फिर SWMT पर सक्रिय होना प्रबन्धक होने की पात्रता रखता है। सदस्य का वैश्विक योगदान भी सर्वाधिक मायने नहीं रखता इस अधिकार को प्राप्त करने हेतु। आपने स्वीकार भी किया है, कि स्पैम और बर्बरता बिना प्रबंधक के भी हटाए का सकते है। आप अपनी उम्मीदवारी हेतु जो उद्देश्य बताएं हैं, उन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए हिन्दी विकि पर निश्चित रूप से अनुभवी सदस्यों का होना अनिवार्य है। यदि एक दो लेख लिखने के बाद यह दायित्व देना उचित हो तो भी कई और उत्तम उम्मीदवारों को सामने लाया जा सकता है। आपने बड़ी अच्छी बात कही, कि जितना जरूरी लेख बनाना है उतना ही जरूरी उन्हें बर्बरता/स्पैम मुक्त रखना भी है। आपकी मासूम स्वीकारोक्ति कि ....सब में कुछ ना कुछ कमी होती है और यही सोच के साथ आपने नामांकन किया है। आपकी विश्वसनीयता के लिए काफी है, इसलिए मैं आपका विरोध नहीं कर रही हूँ, किन्तु मेरे विचार से अभी आपको कुछ दिन और हिन्दी विकि पर गुज़ारना चाहिए।--<b>[[User:Mala chaubey|<font color="FF990">माला चौबे</font>]]</b><sup>[[User talk:Mala chaubey|<font color="green">वार्ता</font>]]</sup> 12:18, 4 जून 2020 (UTC)
* {{Ping|SM7|अजीत कुमार तिवारी|Mala chaubey|Hindustanilanguage}} में कुछ कहना चाहूंगा। हा, यह बात उचित है कि विकिपीडिया का मुख्य उद्देश्य एक मुक्त ज्ञानकोष बनाना है, एंटी-वंडालिजम नेटवर्क बनाना नहीं। लेकिन जैसा कि आप सब जानते हैं कि ज्यादातर लोग हिंदी विकिपीडिया पर अच्छे लेख बनाने की जगह अपनी वेबसाइट का प्रचार करने ही आते हैं, और अगर इसे रोकेंगे तो अच्छे लेख बन पाएंगे। और हमें इसे रोकने के लिए <u>और प्रबंधकों की आवश्यकता है।</u> इसका मतलब यह नहीं कि जो भी सदस्य प्रचार करें उसपर सीधा प्रतिबंध लगा दो, 1997kBजी से मेंरी IRC पे बात के मुताबिक वे नए दुरुपयोग फिल्टर भी बनाएंगे, जिससे स्पैम और बर्बरता वाले संपादन हो ही ना सके। और अगर 1997kBजी की इस अधिकार के लिए योग्यता की बात करे तो: वे हिंदी विकिपीडिया पर २.५ साल से सक्रिय हैं, वे यहां पर पुनरीक्षक है, अच्छी नियत रखते हैं, ना ही उनका कोई बढ़ा विवाद हुआ है, वे विकिडेटा और मेटाविकि पर प्रबंधक होने के कारण प्रबंधक के साधनों का ज्ञान रखते हैं, वे टेक्निकल ज्ञान भी रखते हैं। क्या इतना पर्याप्त नहीं? अगर वे हिंदी विकीपीडिया पर प्रबंधक बनकर अपना योगदान देने की इच्छा रखते हैं तो क्या हमें उनको अपना समर्थन नहीं देना चाहिए? मैं आपको समर्थन करने के लिए आग्रह नहीं कर रहा पर फिरसे विचार करने के लिए कह रहा हूं। शायद यह बात आपको बुरी लगे या फिर आप उससे सहमत ना हो पर मुझे कहीं ना कही हिंदी विकिपीडिया पर हिप्पोक्रिसी और ब्यूरोक्रसी का अनुभव हुआ है, जो अच्छे सदस्यों को अपना <u>योगदान देने से रोक रहा है।</u> -- [[User:CptViraj|<b style="color:black">केप्टनविराज</b>]] ([[User talk:CptViraj|चर्चा]]) 04:45, 6 जून 2020 (UTC)
*: {{सुनो|CptViraj}} जी, हमने केवल नामांकन के कारणों पर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने आपको निजी तौर पर IRC में फिल्टर की बात बताई होगी लेकिन नामांकन के कारणों में तो उल्लेख नहीं किया। मेरे पास 1997kB जी का विरोध करने का कोई विशेष कारण नहीं है, लेकिन समर्थन करने का भी नहीं है जब तक कि उनके लेखों के ऊपर संतोषजनक कार्य नहीं हो जाते। रही बात हिप्पोक्रेसी और ब्यूरोक्रेसी की तो वो आप में भी देखी जा सकती है कि आप ऐसी परियोजना पर नामांकन का विरोध करने चले जाते हैं जिस पर आपके दहाई में भी संपादन नहीं। आपने मेटा तक पर उस नामांकन पर व्यक्त मतों में कठपुतली तक की संभावना व्यक्त कर दी। इसलिए किसी भी नामांकन पर इतना सब्जेक्टिव होने की जरूरत नहीं। 1997kB जी सर्वथा योग्य सदस्य हैं और भविष्य में संतोषजनक योगदान (लेखों के निर्माण और संवर्द्धन से संबंधित) के बाद प्रबंधक/प्रशासक कुछ भी बन सकते हैं। --[[User:अजीत कुमार तिवारी|<span style="text-shadow:gray 3px 3px 2px;color:red">'''अजीत कुमार तिवारी'''</span>]]<sup>[[User talk:अजीत कुमार तिवारी|<span style="color:green"> '''बातचीत'''</span>]]</sup> 05:02, 6 जून 2020 (UTC)
*::{{Ping|अजीत कुमार तिवारी}} वैसे तो यह गलत जगह है इस बात के लिए लेकिन मुझ पर इल्जाम लगा है तो: वहां पर बात प्रशासक की थी, विकिस्रोत पर अभी प्रशासक की आवश्यकता ही नहीं है अगर वही नामांकन विकिपीडिया पर होता तो मैं अवश्य समर्थन करता। -- [[User:CptViraj|<b style="color:black">केप्टनविराज</b>]] ([[User talk:CptViraj|चर्चा]]) 05:14, 6 जून 2020 (UTC)
 
====परिणाम====