"शहीद मीनार, कोलकाता": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 2:
'''शहीद मीनार (अंग्रेजीः Martyrs) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित पर्यटन स्थलों में से एक है। इसे ओचरेटोनी स्मारक के नाम से भी जाना जाता है।
==स्थित==
शहीद मीनार, मैदान के उत्तर-पूर्व सेन्ट्रल कोलकाता के एस्प्लेनेड में स्थित है। इसकी ऊँचाई 48 मीटर या (157 फीट) है। इस मीनार का आधार मिस्त्र की शैली , खम्भे सीरियन शैली तथा गुम्बज तुर्की शैली में बनाया गया है।<ref>{{cite web |url=https://bharatdiscovery.org/india/%E0%A4%B6%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%A6_%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B0_%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE |accessdate=6 जून 2020 |language=en}}</ref>
 
==महत्व==
शहीद निर्माण 1828 ई. में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के कमांडर सर डेविड ऑक्टरलोनी के याद में बनवाया गया था जिन्होंने एंग्लों-नेपाली युद्ध 1804 ई. में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किया। तथा ईस्ट इंडिया कंपनी को जीत हाशिल करवाया था।