पंक्ति 137:
{{Ping|सदस्य:हिंदुस्थान वासी}} नमस्ते जी, बिल्कुल मैं भी मानता कोई प्रतियोगिता नहीं है। मैंने वहां ना ही कोई पद और ललशा से ललायीत होकर अर्जी दी। और हां स्वीकृत और अस्वीकृत मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता, लेकिन अस्वीकृत का भी कोई कारण होना चाहिए। गलतियां निकालने बैठेंगे तो मेरे पास सभी के गलतीयों का ब्यौरा है। मेरे स्वभिमान के ऊपर सवाल उठाए, उससे अच्छा प्रतिउत्तर देना उचित समझा। यदि निर्णायक मंडल निर्णय करना ही है यूं क्यों देखते कि किस व्यक्ति में कितना समर्थ और कितने वर्षों तक संलग्न होकर विकिपीडिया को ऊंचाई के शिखर पर लेकर जा सकता है। आखिरकार सभी का यही तो मुख्य उद्देश्य रहा है।--[[सदस्य:कन्हाई प्रसाद चौरसिया|कन्हाई प्रसाद चौरसिया]] ([[सदस्य वार्ता:कन्हाई प्रसाद चौरसिया|वार्ता]]) 15:44, 8 जून 2020 (UTC)
:ये काम आप बिना किसी अधिकार के भी कर सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति ऊँचें पद पे जाने की कोशिश करता है तो उसकी योग्यता तो मापी ही जाती है। आप इनसे सीख ले सकते हैं और अपने को और बेहतर बना सकते हैं। मेरी ये सलाह रहेगी कि अभी किसी अधिकार का नामांकन ना करें। धन्यवाद।--[[सदस्य:हिंदुस्थान वासी|<font color="80 00 80">हिंदुस्थान वासी</font>]]<sup> ''' [[सदस्य वार्ता:हिंदुस्थान वासी|वार्ता]]''' </sup> 03:26, 9 जून 2020 (UTC)
 
{{Ping|सदस्य:हिंदुस्थान वासी}} जी, आपको ज्ञात होना चाहिए कि यह कोई अधिकार नहीं बल्कि सुविधाएं हैं। और हां नामांकन में वापस ले लूंगा और ना ही भविष्य में कोई आकांक्षा ही रखूंगा यदि ऐसे ही विकिपीडिया को आगे बढ़ाया जा सकता है, तो सभी को अपनी सुविधाओं से पद त्याग कर देना चाहिए। धन्यवाद। -- [[सदस्य:कन्हाई प्रसाद चौरसिया|कन्हाई प्रसाद चौरसिया]] ([[सदस्य वार्ता:कन्हाई प्रसाद चौरसिया|वार्ता]]) 04:44, 9 जून 2020 (UTC)