"ख़ुबानी": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 29:
 
== पैदावार ==
विश्व में सबसे ज़्यादा ख़ुबानी [[तुर्की]] में उगाई जाती है जहाँ २००५ में ३९०,००० टन ख़ुबानी पैदा की गई। मध्य-पूर्व तुर्की में स्थित मलत्या क्षेत्र ख़ुबानियों के लिए मशहूर है और तुर्की की लगभग आधी पैदावार यहीं से आती है। तुर्की के बाद [[ईरान]] का स्थान है, जहाँ २००५ में २८५,००० टन ख़ुबानी उगाई गई। ख़ुबानी एक ठन्डे प्रदेश का पौधा है और अधिक गर्मी में या तो मर जाता है या फल पैदा नहीं करता। भारत में ख़ुबानियाँ उत्तर के पहाड़ी इलाकों में पैदा की जाती है, जैसे के [[कश्मीर]], [[हिमाचल प्रदेश]], [[उत्तराखण्ड|उत्तराखंड]], वग़ैराह।
 
== प्रयोग ==