"सितारगंज": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1
पंक्ति 56:
 
== अर्थव्यवस्था ==
[[उत्तराखण्ड सरकार]] द्वारा वर्ष २००३ में सितारगंज के संपूर्णानंद शिविर (खुली जेल) क्षेत्र की १०९३ एकड़ भूमि पर एल्डिको [[सिडकुल]] की स्थापना की गयी थी। २००३ से २०१२ तक नौ साल में इस एल्डिको सिडकुल में करीब १४५ उद्योग स्थापित हुए। इसके वाद जुलाई २०१२ में सितारगंज में सिडकुल फेज-टू की घोषणा हुई, और २५ अक्तूबर २०१२ को संपूर्णानंद शिविर खुली जेल की १७०० एकड़ भूमि पर फेज-टू का शिलान्यास कर दिया गया। इस क्षेत्र में सिडकुल ने करीब ३२५ करोड़ रुपये की लागत से लगभग २२ किमी लंबी सड़कें, नाले, १२ एकड़ भूमि में ट्रांसपोर्ट हब, सीवर व पानी की लाइनों और तीन गेट का निर्माण किया। वर्ष २०१३ से फेज-टू में उद्योगपतियों का आना शुरू हो गया। २०१६ तक कुल सात उद्योग यहां स्थापित हो चुके हैं।<ref>[{{Cite web |url=https://www.amarujala.com/uttarakhand/udham-singh-nagar/industry-will-also-be-started-in-khatima-on-the-pattern-of-sitarganj |title=सितारगंज की तर्ज पर खटीमा में भी लगेंगे उद्योग] |access-date=13 अगस्त 2018 |archive-url=https://web.archive.org/web/20180224052158/https://www.amarujala.com/uttarakhand/udham-singh-nagar/industry-will-also-be-started-in-khatima-on-the-pattern-of-sitarganj |archive-date=24 फ़रवरी 2018 |url-status=live }}</ref>
 
== इन्हें भी देखें ==