No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
खाली किया गया। कृपया वि:सपृनहीं देखें।
टैग: रिक्त
पंक्ति 1:
वर्तमान में भारतीय रेलवे में कार्यरत कुंवर विकास सिंह बचपन से ही अपने कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण एक अच्छे वक्ता और शिक्षक के रूप में जाने जाते रहे हैं।
कुंवर विकास सिंह
_____________________
कृषक परिवार में जन्मे कुंवर विकास सिंह का बाल्यकाल से ही गणित विषय में कुशल विद्यार्थी रहे।
कुंवर विकास सिंह दो भाइयों में सबसे बड़े है,ये मूलतः उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के निवासी हैं ।
शिक्षा
______
सुबिधा सम्पन्न क्षेत्र होने के कारण प्राथमिक से स्नातक तक की शिक्षा ग्रामीणांचल से तहसील मुख्यालय तक के सरकारी व अर्धसरकारी विद्यालयों से सम्पन्न हुई।
सामाजिक जीवन
_________________
वर्तमान में आपके द्वारा लखनऊ पीजीआई के पास एक कोचिंग सेंटर का संचालन हो रहा है जहां पर गरीब और असहाय बच्चों को शिक्षा दी जा रही हैं
बचपन से ही अपने नेतृत्व क्षमता का जलवा बिखेरने वाले कुंवर विकाश सिंह को किताब पढ़ने , महापुरुषों के बारे में अध्ययन करने और घुड़सवारी करने का शौक है, ये शिक्षा अध्ययन के दौरान भाषण, काव्य- पाठ,और बेटलेफ्टिंग खेलो में प्रतिभाग करते रहे ।
 
राजशाही तन्त्र से सम्बन्ध
_______________________
कुंवर विकास सिंह अग्निवंश वत्सगोत्र चौहान (चाहवान)राजपूत है ,ये अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चाचा साम्भर नरेश कान्हराय के वंशज है, जनपद अमेठी का वर्तमान परगना आसल इनके पूर्वज महाराज आशलदेव की रियासत रही जँहा इनका मूल निवास भी है।
इनके पूर्वजो का इतिहास सुल्तानपुर जनपद के दियरा रियासत, हसनपुर रियासत,व रजवाड़ क्षत्रियों के गाराब कुड़वार रियासत के जागीरदारों व क्षत्रियों से मिलती है, यह सभी रियासते राजा बरियारशाह के वंशजो की रही जो राजा आशलदेव के पिता श्री थे।