"एंड्रॉइड (प्रचालन तंत्र)": अवतरणों में अंतर

→‎अंतराफलक (इंटरफ़ेस): Android एक operating system होता है |
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
→‎अंतराफलक (इंटरफ़ेस): Android एक operating system होता है
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 40:
== विवरण ==
=== अंतराफलक (इंटरफ़ेस)===
Android एक operating system होता है|[https://factshop.net/android-kya-hai/] जो की Linux kernel के ऊपर आधरित है जिसे गूगल द्वारा Develop किया गया है, Linux एक Open source और फ्री Operating system है जिसमे बहुत सारे Modification यानी कि परिवर्तन कर के एंड्रॉइड को तैयार किया गया है, Linux OS का इस्तेमाल सर्वर और Desktop computer पर होता है इसलिए एंड्रॉइड को खास कर के Touch screen और Mobile device जैसे स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए बनाया गया है ताकि जो Function और Applications हम एक Computer में इस्तेमाल करते हैं उसे आसानी से अपने मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एंड्रॉइड की सुरुवात साल 2003 में Android inc के निर्माता Andy Rubin ने की थी जिसे वर्ष 2005 में गूगल ने इस कंपनी को खरीद लिया था और उसके बाद Andy Rubin को ही Android OS development का हेड बना दिया गया था, गूगल को एंड्रॉइड एक बहुत नई और दिलचस्प Concept लगी जिसकी मदद से एक पॉवरफुल और फ्री OS बना सकते हैं एंड्रॉइड को Officially वर्ष 2007 में गूगल द्वारा Launch किया गया और साथ ही Android OS के Development की घोषणा भी की गई थी। वर्ष 2008 में HTC dream को मार्केट में Launch किया गया था जो Android OS पर चलने वाला पहला फोन था उसके बाद एंड्रॉइड के काफी सारे Version लॉन्च किए गए जिससे एंड्रॉइड को युवा उपभोगताओं द्वारा अच्छा Response मिला एंड्रॉइड को Popular होने के बाद वर्ष 2013 में Andy Rubin ने गूगल को अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए छोड़ दिया था इनके जाने के बाद सुंदर पिचाई को एंड्रॉइड हेड नियुक्त किया गया सुंदर पिचाई के नेतृत्व में आज एंड्रॉइड सफलता के शिखर पर आगे बढ़ता चला जा रहा है। एंड्रॉइड एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हुआ है एंड्रॉइड के विशेषताएं इसे दूसरे प्लेटफॉर्म से बेहतर बनाते हैं और उनकी जानकारी भी आपको जननी चाहिए। एंड्रॉइड एक Beautiful और Interactive यूजर Interface प्रदान करता है इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है,इसे कोई भी आम इंसान जो पहली बार स्मार्टफोन को उपयोग कर रहा है वो भी आसानी से Operate कर सकता है। एंड्रॉइड Multiple languages यानी की बहुत सारी भाषाओं को Support प्रदान करता हैै, जैसे English, हिंदी, मराठी, ગુજરાતી, ਪੰਜਾਬੀ, বাংলা, తెలుగు इत्यादि आप अपनी पसंदीदा भाषा को चुनकर अपने फोन में उपयोग कर सकते हैं।
 
=== अनुप्रयोग(एप्लिकेशन) ===