"शिक्षुता": अवतरणों में अंतर

Rescuing 2 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1
छोNo edit summary
पंक्ति 1:
= '''शिक्षुता''' या अप्रेन्टिस =
[[चित्र:Reetdach P7040055.JPG|300px|thumb|right|छप्पर छाने (बनाने) की शिक्षुता]]
 
नयी पीढ़ी के लोगों को किसी ट्रेड या व्यवसाय में [[प्रशिक्षण]] '''शिक्षुता''' या अप्रेन्टिस कहलता है। इसमें काम को अपने हाथ से करने के प्रशिक्षण के साथ-साथ कक्षाओं में भी कुछ-कुछ पढ़ाया जाता है।amanyadav.comहै
 
आईटीआई या फिर कोई और ट्रेनिंग लेने के बाद आप अपने ट्रेनिंग के अनुसार विभिन्न कंपनियो में अप्रेंटिस के लिए अप्लाई कर सकते है।  अप्रेंटिस में आपको उस क्षेत्र से संबंधित उपकरणों के बारे में ट्रेनिंग  दी जाती  और साथ में ही कुछ पैसे भी दिए जाते है।  अप्रेंटिस लगभग ६ माह या फिर १ साल का होता है उसके बाद यदि उस संसथान में रिक्तिया हो तो वही पर नौकरी लग जाती है या फिर आप किसी और ससंथान में नौकरी कर सकते है।
==इन्हें भी देखें==
 
=== अप्रेन्टिस में आवेदन कैसे करे ===
भारत में अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए आप [https://apprenticeship.gov.in/Pages/Apprenticeship/EstablishmentSearch.aspx कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय] के आधिकारिक वेबसाइट पर  जा कर , कर सकते है। ये एक ऑनलाइन पक्रिया है जिसमे आप जिस क्षेत्र से ट्रेनिंग लिया है उसके अनुसार आप अपना विवरण डाल  सकते है।
 
===इन्हें भी देखें===
*[[प्रशिक्षुता]] (इन्टर्नशिप)
*[[राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना]] (नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रोमोशन स्कीम)
*[[औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान#प्रशिक्षण योजना|औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान]]
 
==बाहरी कड़ियाँ==