"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

टैग: 2017 स्रोत संपादन
पंक्ति 530:
 
नमस्ते, [[परसेवेरेंस]] अंग्रेजी:''Perseverance'' यान के हिन्दी में नाम को लेकर एक [[वार्ता:परसेवेरेंस|चर्चा]] शुरु की है। निवेदन है कि आप सब अपने-अपने सुझाव और टिप्पणी दें। --[[सदस्य:Navinsingh133|Navinsingh133]] ([[सदस्य वार्ता:Navinsingh133|वार्ता]]) 16:07, 13 जुलाई 2020 (UTC)
 
== रोहित साव27 जी, मेरे सम्पादनों को बिना कारण दिए पूर्ववत कर रहे हैं ==
 
नमस्कार जी,
मेरे सम्पादनों को [[सदस्य:रोहित साव27|रोहित साव27]] द्वारा पूर्ववत करने की ये दूसरी घटना है। और ये मेरे सम्पादनों को पूर्ववत करने का कोई कारण भी नहीं बताते। सबसे पहली घटना तब थी जब मैं [[लोमराज सिंह]] पर सम्पादन कर रही थी, उस समय भी इन्होंने बिना कारण बताए मेरे कई सम्पादन पूर्ववत कर दिए। मैंने फिर इनकी वार्तापृष्ठ पर संदेश भेजकर भी पूछा कि इन्होंने मेरे सम्पादनों को पूर्ववत क्यों किया? इन्होंने फिर वहां से मेरा संदेश हटा दिया वो भी बिना कोई कारण बताए। फिर मैंने लोमराज सिंह से इनका सम्पादन पूर्ववत कर दिया सम्पादन सारांश में ये लिखकर कि इन्होंने कोई कारण नहीं बताया। अब मैं [[आँकड़ा विज्ञान]] पर सुधार कर रही थी, तब आज फिर से इन्होंने मेरे सम्पादनों को पूर्ववत कर दिया। इस बार मैं इनकी वार्ता पृष्ठ पर संदेश भेजना सही नहीं समझती। मैं ये नहीं कहती कि मेरे सम्पादनों में कोई कमी नहीं होगी, मुझे ज़्यादा समय नहीं मिलता तो मैं थोड़ा-थोड़ा करके ही सम्पादन करती हूँ। और इनमें भी कुछ कमियाँ तो हैं जो मैं धीरे धीरे सीखकर ठीक करने का उद्देश्य रखती हूँ। लेकिन बात ये है कि यदि ये पूर्ववत करें तो इन्हें कारण भी तो बताना चाहिए ताकी मैं अपनी कमियों को सुधार सकूँ। बिना कारण बताए सम्पादन पूर्ववत करने से मैं हतोत्साहित होती हूँ विकी पर सम्पादन करने से। यदि मैंने कोई गलत बात लिखी हो जिससे रोहित साव27 या और किसी सदस्य को बुरा लगा हो तो मैं माफी चाहती हूँ, लेकिन ये संदेश लिखना आवश्यक समझती हूँ। [[सदस्य:Lightbluerain|Lightbluerain]] ([[सदस्य वार्ता:Lightbluerain|वार्ता]]) 08:51, 14 जुलाई 2020 (UTC)