"रथयात्रा": अवतरणों में अंतर

→‎महाप्रसाद का गौरव: रथयात्रा की शुरुआत पुरी के राजा गजपति महाराज द्वारा सोने की झाड़ू से रास्ते को साफ किया जाता है। इसे "छेरा-पंहरा" की रस्म अदा करना कहते है।
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
छो Tentopper (Talk) के संपादनों को हटाकर 27.61.87.148 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
पंक्ति 9:
 
== महाप्रसाद का गौरव ==
रथयात्रा में सबसे आगे ताल ध्वज पर श्री बलराम, उसके पीछे पद्म ध्वज रथ पर माता सुभद्रा व सुदर्शन चक्र और अन्त में गरुण ध्वज पर या नन्दीघोष नाम के रथ पर श्री जगन्नाथ जी सबसे पीछे चलते हैं। तालध्वज रथ ६५ फीट लंबा, ६५ फीट चौड़ा और ४५ फीट ऊँचा है। इसमें ७ फीट व्यास के १७ पहिये लगे हैं। बलभद्र जी का रथ ''तालध्वज'' और सुभद्रा जी का रथ को ''देवलन'' जगन्नाथ जी के रथ से कुछ छोटे हैं। रथयात्रा की शुरुआत पुरी के राजा गजपति महाराज द्वारा सोने की झाड़ू से रास्ते को साफ किया जाता है। इसे "छेरा-पंहरा" की रस्म अदा करना कहते है। सन्ध्या तक ये तीनों ही रथ मन्दिर में जा पहुँचते हैं। अगले दिन भगवान रथ से उतर कर मन्दिर में प्रवेश करते हैं और सात दिन वहीं रहते हैं। गुंडीचा मन्दिर में इन नौ दिनों में श्री जगन्नाथ जी के दर्शन को आड़प-दर्शन कहा जाता है। श्री जगन्नाथ जी के प्रसाद को महाप्रसाद माना जाता है जबकि अन्य तीर्थों के प्रसाद को सामान्यतः प्रसाद ही कहा जाता है। श्री जगन्नाथ जी के प्रसाद को महाप्रसाद का स्वरूप महाप्रभु बल्लभाचार्य जी के द्वारा मिला। कहते हैं कि महाप्रभु बल्लभाचार्य की निष्ठा की परीक्षा लेने के लिए उनके एकादशी व्रत के दिन पुरी पहुँचने पर मन्दिर में ही किसी ने प्रसाद दे दिया। महाप्रभु ने प्रसाद हाथ में लेकर स्तवन करते हुए दिन के बाद रात्रि भी बिता दी। अगले दिन द्वादशी को स्तवन की समाप्ति पर उस प्रसाद को ग्रहण किया और उस प्रसाद को महाप्रसाद का गौरव प्राप्त हुआ। नारियल, लाई, गजामूंग और मालपुआ का प्रसाद विशेष रूप से इस दिन मिलता है।
 
== जनकपुर मौसी का घर ==