"संयुक्त राज्य की स्वतंत्रता का घोषणापत्र": अवतरणों में अंतर

Rescuing 13 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1
छो टायटल बडा किया गया
टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 2:
[[चित्र:National Archives Declaration.jpg|right|thumb|350px|'''अमेरिका
की स्वतंत्रता की घोषणा''' का मूल दस्तावेज]]
'''[https://www.deshkijankari.com/2020/06/american-kranti-american-revolutionary-war-ka-samay-karan-parinam-or-saransh.html अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा]''' (Declaration of Independence) एक राजनैतिक दस्तावेज है जिसके आधार पर इंग्लैण्ड के १३ उत्तर-अमेरिकी उपनिवेशों ने 4 जुलाई 1776 ई. को स्वयं को [[इंग्लैण्ड]] से स्वतंत्र घोषित कर लिया। इसके बाद से ४ जुलाई को [[संयुक्त राज्य अमेरिका|यूएसए]] में राष्ट्रीय अवकाश रहता है।
 
अमरीका के निवासियों ने ब्रिटिश शासनसत्ता के अधिकारों और अपनी कठिनाइयों से मुक्ति पाने के लिए जो संघर्ष सन् 1775 ई. में आरंभ किया था वह दूसरे ही वर्ष स्वतंत्रता संग्राम में परिणत हो गया। इंगलैंड के तत्कालीन शासक जॉर्ज तृतीय की दमननीति से समझौते की आशा समाप्त हो गई और शीघ्र ही पूर्ण संबंधविच्छेद हो गया। इंगलैंड से आए हुए उग्रवादी युवक टॉमस पेन ने अपनी पुस्तिका "कॉमनसेंस" द्वारा स्वतंत्रता की भावना को और भी प्रज्वलित किया। 7 जून, 1776 ई. को वर्जीनिया के रिचर्ड हेनरी ली ने प्रायद्वीपी कांग्रेस में यह प्रस्ताव रखा कि उपनिवेशों को स्वतंत्र होने का अधिकार है। इस प्रस्ताव पर वादविवाद के उपरांत "स्वतंत्रता की घोषणा" तैयार करने के लिए 11 जून को एक समिति बनाई गई, जिसने यह कार्य [[थामस जेफरसन|थॉमस जेफ़रसन]] को सौंपा। जेफ़रसन द्वारा तैयार किए गए घोषणापत्र में ऐडम्स और फ्रैंकलिन ने कुछ संशोधन कर उसे 28 जून को प्रायद्वीपी कांग्रेस के समक्ष रखा और 2 जुलाई को यह बिना विरोध पास हो गया।