"देव जोशी" के अवतरणों में अंतर
→जीवनी
(→जीवनी) |
|||
==जीवनी==
देव जोशी का जन्म 28 नवम्बर [[1996]] को अहमदाबाद में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अहमदाबाद और मुंबई से प्राप्त की. जोशी को बचपन से एक्टिंग का शौक था इसके लिए वह मुंबई आ गए. मुम्बई में ऑडिशन देने के दौरान उन्हें 2012 में बालवीर के लिए सेलेक्ट कर लिया गया. वह इस शो में मुख्य किरदार बालवीर के रूप नजर आये थे. इस शो से देव को खूब प्रसिद्धी हासिल हुई और यह शो
2019 में एक बार फिर सब टीवी ने बालवीर रिटर्न्स को लांच किया, इसमें भी उन्होंने बालवीर का किरदार निभाया. इस शो में उनके साथ वंश सायानी भी नजर आये.
|