"बामणू": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 13:
[[श्रेणी:जोधपुर ज़िले के गाँव]]
[[श्रेणी:राजस्थान के गाँव]]
 
 
(भारत) के (राजस्थान) राज्य के जोधपुर जिले की फलोदी तहसील मे स्थित है।
जोधपुर - जैसलमेर राजमार्ग से 8 किमी की दूरी पर स्थित है। यह जोधपुर से 160 किमी, बीकानेर से 195 किमी और जैसलमेर से 170 किमी दूर है। यह फलोदी तहसील की एक ग्राम पंचायत है।ग्राम मूलत राजपूत जाति ने बसाया है।
 
गाँव में हिन्दु धर्म के लोग रहते है हिन्दुओं में राजपूत (चंपावत,नरावत,चौहान,चांद महेचा),ब्राह्मण , नाई, सुथार, भील,दमामी, मेघवाल आदि जाति के लोग रहते हैं।
 
गाँव के बीचो बीच बाजार है जहां हर प्रकार की सभी आवश्यक वस्तुएँ मिलती है। आसपास के करीब ५ छोटे छोटे राजस्व गाँवो के लोग अपने दैनिक उपयोग की वस्तुएं यहाँ की करीब 15 खुदरा दुकानों से ले जाते हैं। इसके अतिरिक्त गाँव में ग्रामपंचायत, पटवारी घर, पोस्ट ऑफिस, अस्पताल,ई मित्र आदि सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। गाँव में करीब 250 कुंए हैं खेतो में। कृषि आधारित अर्थव्यवस्था मुख्यतः मूंगफली,सरसों, गेहूँ, बाजरा, ग्वार, आदि की फसल पर निर्भर है।
 
गांव की जनसंख्या लगभग 3800 है। गांव मे 2 प्राइवेट स्कूल संचालित है,जो मिडिल तक का अध्ययन करवाते है। यंहा एक सीनियर secondary स्कूल है। यह विध्यालय अपने परीक्षा परिणाम मे पूरे ब्लॉक मे जाना जाता है।
गांव के मध्य भाग मे मा नागणाराय का मन्दिर व साई बाबा का मठ है।इस गांव मे मेहदास जी ढाणी के पास भैरोजी का मन्दिर भी है, जो काफी फ़ेमस है।
 
==सन्दर्भ==
"https://hi.wikipedia.org/wiki/बामणू" से प्राप्त