"संधि शोथ": अवतरणों में अंतर

https://www.myupchaars.com/2020/02/arthritis.html
No edit summary
टैग: Manual revert
पंक्ति 16:
}}
'''संधि शोथ''' यानि "जोड़ों में दर्द" ([[लैटिन]], [[जर्मन]], [[अंग्रेज़ी]]: Arthritis / आर्थ्राइटिस) के रोगी के एक या कई जोड़ों में दर्द, अकड़न या सूजन आ जाती है। इस रोग में जोड़ों में गांठें बन जाती हैं और शूल चुभने जैसी पीड़ा होती है, इसलिए इस रोग को '''गठिया''' भी कहते हैं।
 
गठिया रोग बढ़ती उम्र में ज्यादा होता है ,क्या होता है की ये बीमारी 40 आयु वाले वर्ग से लेकर उसके ऊपर तक का होता है ! एक्सपर्ट का कहना है की हमारे पैरों में घुटने के ऊपरी हिस्शे को फीमर और निचली हिस्शे को टिबिया होता है इन दोनों के बीच कार्टिलेज होता हैं कार्टिलेज बढाती उम्र और हमारे शरीर का वजन अधिक होने से जब भी हम बैठते या कोई काम करते है तो सीधा प्रभाव हमारे पैरों के जोड़ो पर पड़ता है जिससे हमारा कार्टिलेज रगड़ खाता हैं और घिस जाता और वहां पर सूजन आ जाती है जिससे हमे चलने और कुछ काम करने में बहुत जाता समस्या होती है इसी को (गठिया रोग ) कहते हैं ! '''https://www.myupchaars.com/2020/02/arthritis.html'''
 
संधिशोथ '''सौ''' से भी अधिक प्रकार के होते हैं। [[अस्थिसंधिशोथ]] (osteoarthritis) इनमें सबसे व्यापक है। अन्य प्रकार के संधिशोथ हैं - [[आमवातिक संधिशोथ]] या 'रुमेटी संधिशोथ' (rheumatoid arthritis), [[सोरियासिस संधिशोथ]] (psoriatic arthritis)।