टैग: 2017 स्रोत संपादन
No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन उन्नत मोबाइल संपादन
पंक्ति 48:
[[सदस्य:संजीव कुमार]] जी, मैने एक दो लेख जिसपर लगातार गलत सम्पादन किया जा रहा था, मैने उन सभी लेखो को पहले पूर्ण रूप से विस्तार किया , जैसे कि चंदेल लेख । लेकिन पूर्ण रूप स्रोत सहित जानकारी देने के बावजूद उसमे गलत जानकारी बार-बार डाली जा रही थी जिसे मैं बार-बार सही करता गया । इन लेखों के सुरक्षा के लिये आप से और SM7 जी अन्य लोगों से सुरक्षा का अनुरोध किया था लेकिन कुछ नही हुआ । इसके बाद मैने प्रबंधक पट पर शिकायत की, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग द्वारा बार-बार गलत सम्पादन किया जा रहा था, और मैने फिर सही किया लेकिन फिर कुछ दिनो बाद अवरोधित कर दिया गया । मैने अनुरोध किया, मुझे मुक्त किया गया, मैने और लेखो पर काम करना आरंभ कर दिया लेकिन फिर उन्हीं लेखो में कुछ डाला गया था, फिर मैने 2 या 3 बार सही किया,उसके बाद मुझे हमेशा के अवरोधित कर दिया गया जो बिल्कुल भी सही नही था , क्युंकि मैने सही चीज को सही कर रहा था न की गलत । मेरा सम्पादन सही तथ्य व जानकारी के लिये था । आप मेरे सम्पादन योगदान व अन्य लेख योगदान को जांच कर सकते है, उसके बाद जो भी निर्यण लेना हो आप ले सकते है । धन्यवाद आपका [[सदस्य:Arun singh Yaduvanshi|N8]] ([[सदस्य वार्ता:Arun singh Yaduvanshi|वार्ता]]) 10:59, 6 अगस्त 2020 (UTC)
:मैं कोई निर्णय नहीं लूँगा। मैं तो SM7 जी के पुनः सक्रिय होकर टिप्पणी करने की प्रतीक्षा कर रहा हूँ। आपके अनुरोधों के समय मैं सक्रिय नहीं था। आपको किसी भी हालत में सम्पादन युद्ध नहीं करना चाहिए। यदि किसी पृष्ठ में 10 दिन के लिए गलत सामग्री रह भी जाये (जो कॉपीराइट उल्लंघन वाली नहीं हो) तो कुछ बिगड़ नहीं जाता। आपको अवरोध मुक्त करने के पश्चात् का सम्पादन युद्ध मैंने देखकर ही उपर की टिप्पणी लिखी है। यदि आपने सुरक्षा अनुरोध पृष्ठ को वर्तमान में देखा हो तो ज्ञात होगा कि मैंने सभी को निबटा दिया है। लेकिन प्रबन्धकीय कार्य को पूरा करने में सम्पादन युद्ध बहुत बाधक होते हैं और अपने यहाँ योग्य प्रबन्धकों और पुनरीक्षकों की बहुत कमी है।<span style="color:green;">☆★</span>[[u:संजीव कुमार|<u><span style="color:Magenta;">संजीव कुमार</span></u>]] ([[User talk:संजीव कुमार|<span style="color:blue;">✉✉</span>]]) 15:40, 6 अगस्त 2020 (UTC)
 
[[सदस्य:संजीव कुमार]] जी, जरुर आपको जैसा ठीक लगे, लेकिन मेरा उद्देश्य गलत नही था , मुझे जिस लेखों पर सम्पादन युद्ध के लिये अवरोधित किया गया था, मुक्त होने के बाद मैनें केवल शायद 3 से 4 बार सम्पादन किया था , और मेरे बाकी के जो भी सम्पादन हुयें वह अन्य विभिन्न लेखों पर जानकारी जोड़ने में हुआ, और सदस्यों का जवाब देने में हुआ । मुझे मुक्त नही भी किया गया, नही किया भी जाएगा जैसा मुझे लगता है फिर भी मै अपने द्वारा किये कार्यों से खुश हूं कि मैनें कम से कम समय 1 महीने से भी कम समय में सकारात्मक योगदान दिया व लेखो को सही तथ्य व जानकारी के साथ उनमें बेहतर सुधार व विकास किया और कम ही समय में लगातार 30+ अधिक लेख जोड़े । मुझे किसी चीज को बार सही करने पर अवरोधित कर दिया गया, मुझे बुरा लगा लेकिन यह विकिपिडिया की नीति है ऐसी तो किसी भी तरीके से SM 7 जी को इसका दोषी नही मानता हूँ लेकिन इस नीति को बदलने का सुझाव देता हूँ व अवरोधित करने की जो सिस्टम है वह मेरिट पर तय होना चाहिए पॉजिटिव व नेगेटिव योगदान को लेकर । धन्यवाद
[[सदस्य:Arun singh Yaduvanshi|N8]] ([[सदस्य वार्ता:Arun singh Yaduvanshi|वार्ता]]) 20:47, 6 अगस्त 2020 (UTC)