नया पृष्ठ: == लोकेश भिवानी पेज को हटाये जाने के सम्बन्ध में == जलवायु परिवर्त...
 
खाली किया गया / कृपया सदस्य पृष्ठ नीति देखें
टैग: रिक्त
 
पंक्ति 1:
== लोकेश भिवानी पेज को हटाये जाने के सम्बन्ध में ==
 
जलवायु परिवर्तन और प्रदुषण के विषय को लेकर हरियाणा प्रदेश ही नहीं समूचे भारत के साथ साथ विश्व के सभी देशो के विचारक चिंतित है. ऐसे में एक युवक का 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर इस विषय पर आम जन और युवाओं को एकत्र करना, शत प्रतिशत प्रशंसनीय कदम है. ऐसे युवा के इस प्रयास को इस ही वजह से भारत की नामचीन समाचार संस्थाओं ने अपने दैनिक समाचार पत्रों में भी विशेष जगह दी. ऐसा करना इसलिए जरुरी था कि लोकेश का मनोबल बढे और वो इस दिशा में और सार्थक प्रयास कर सके. साथ ही साथ वो अपने जैसे युवाओं के लिए एक उदाहरण भी बने. ऐसे ही विचार के साथ मैंने ये पेज विकिपीडिया संग्रह में सम्मलित कराया. अगर इसको मात्र प्रचार समझा जाए तो ये विकिपीडिया के निर्माण की बेसिक सोच के खिलाफ होगा. यहाँ किसी प्रोडक्ट या राजनेता की चमचागिरी का प्रयास नहीं किया गया है. बल्कि एक पेज के माध्यम से युवाओं को समझाया गया है कि भारत के अन्य युवाओं को भी लोकेश से प्रेरणा लेकर कुछ ऐसा ही सार्थक प्रयास कर पर्यावरण को बचाना चाहिए.
 
आपसे अनुरोध है, पेज को संग्रह में रहने दे. इसके माध्यम से अगर एक भी युवा इस दिशा में ऐसा ही सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित होता है तो ये प्रचार रूप में प्रतीत होने वाला लेख सार्थक सिद्ध हो जाएगा. याद रखे 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा को मात्र प्रचार बोलना युवा शक्ति को जागरूक बनाने की दिशा में किये गये भरसक मेहनती प्रयास का अपमान है.
 
मैंने विकिपीडिया:उल्लेखनीयता पेज पर दिये उदाहरण पर भी देखा. इस साइकिल यात्रा के सन्दर्भ में नवभारत टाइम्स, पंजाब केसरी, दैनिक जागरण जैसे समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई है.
 
पेज पर अभी व्यक्ति का परिचय और साइकिल यात्रा का ही जिक्र है. जो कि इन्ही नामचीन समाचार संस्थाओं के लेखो के माध्यम से दिया गया है.
 
आशा है आप पेज पर लगाए गये साफ़ प्रचार नामांकन को हटाने पर विचार करेंगे.