"अजमेर-मेरवाड़ा": अवतरणों में अंतर

InternetArchiveBot के अवतरण 4813510पर वापस ले जाया गया : Best version (ट्विंकल)
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 38:
प्रांत शुष्क क्षेत्र कहलाता है की सीमा पर है; यह उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी मानसून के बीच किसानी योग्य भूमि है, और इसके प्रभाव से परे है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बॉम्बे से नर्मदा घाटी को साफ करता है और नीमच में टेबललैंड पार करने से मालवा, झलवार और कोटा और चंबल नदी के दौरान स्थित देशों को भारी आपूर्ति मिलती है।.<ref name="EB1911">{{EB1911|inline=1|wstitle=Ajmere-Merwara|volume=1|page=453}}</ref>
== मेरवाडा का इतिहास =
प्राचीन काल में, मीना गुर्जरमेर प्रमुख निवासी थे। नाडोल के चौहान राजपूतों ने उनको पराजित किया और यहाँ अपना राज्य स्थापित किया। नाडोल के चौहान राजपूतों की कई अलग-अलग गोत्रों ने यहां विभिन्न स्थानों पर शासन किया। समय-समय पर पड़ोसी रियासतों से भाटी, राठौर, पंवार, सिसोदिया व अन्य राजपूतों ने यहां आकर ठिकाने स्थापित किए और यही बस गए। मेरवाड़ा क्षेत्र के इन सभी मेरों (राजपूतों) को ठाकुर या आम बोलचाल में ठाकर भी कहा जाता है और वे अपनी उपाधि रावत से भी जाने जाते हैं।
मेरवाड़ा संस्कृत के मेर शब्द से बना है जिसका अर्थ पहाड़ या पर्वत होता है और इस क्षेत्र में पहाड़ों के अधिकता के कारण ये क्षेत्र मेरवाड़ा कहलाया।
इस क्षेत्र में बाहरी आक्रमणकारियों, पड़ोसी रियासतों और अंग्रेजो ने समय समय पर इस क्षेत्र को अपने अधीन करने के लिए हमले किए पर वे ऐसा नहीं कर पाए। न ही मुगल और न कोई अन्य रियासत इस क्षेत्र को अपने अधीन कर पाए मेरवाड़ा हमेशा स्वतंत्र रहा । जिससे यहां के राजपूतों के आर्थिक स्थिति खराब हो गई और यहां के लोग शिक्षा में पिछड़ गए इसलिए यहां के लोगों ने खेती करना शुरू कर दिया और अंत में जब अंग्रेजो का इस क्षेत्र पर शासन हो गया तब उन्होंने मेरवाड़ा रेजिमेंट बना कर यहां के बहुत से राजपूतों को फोज में भर्ती कर दिया।