"कैल्सियम": अवतरणों में अंतर

No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 18:
अपने शुद्ध रूप में कैल्शियम चमकीले रंग का होता है। यह अपने अन्य साथी तत्वों के बजाय कम क्रियाशील होता है। जलाने पर इसमें से पीला और लाल धुआं उठता है। इसे आज भी कैल्शियम क्लोराइड से उसी प्रक्रिया से अलग किया जाता है जो [[सर हम्फ्री डैवी]] ने 1808 में इस्तेमाल की थी। कैल्शियम से जुड़े ही एक अन्य यौगिक, [[कैल्सियम कार्बोनेट]] को [[कंक्रीट]], [[सीमेंट]], [[चूना]] इत्यादि बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अन्य कैल्शियम कंपाउंड अयस्कों, कीटनाशक, दुर्गन्धहर, खाद, कपड़ा उत्पादन, कॉस्मेटिक्स, लाइटिंग इत्यादि में इस्तेमाल किया जाता है। जीवित प्राणियों में कैल्शियम हड्डियों, दांतों और शरीर के अन्य हिस्सों में पाया जाता है। यह रक्त में भी होता है और शरीर की अंदरूनी देखभाल में इसकी विशेष भूमिका होती है।
 
यह 400 mg प्रतिदिन के दर से हमारे शरीर में घटता है या पुनः जमा होकर बढ़ तथा जाता है । • [ www.mekostudy.comcomकैल्सियम ]कैल्सियम तंत्रिक पेशीय क्रिया में , आंतरिक तथा तंत्रिकोशिकीय संरचण में , कोशिका - कला के क्रिया में तथा रक्त स्कंदन ( Blood coagulation ) में मुख्य रूप से भाग लेते हैं ।
 
कैल्सियम अत्यंत सक्रिय तत्व है। इस कारण इसको शुद्ध अवस्था में प्राप्त करना कठिन कार्य है। आजकल [[कैल्सियम क्लोराइड]] तथा [[फ्लोरस्पार]] के मिश्रण को [[ग्रेफाइट]] मूषा में रखकर [[विद्युतविच्छेदन]] द्वारा इस तत्व को तैयार करते हैं।