"नरेन्द्र मोदी": अवतरणों में अंतर

[पुनरीक्षित अवतरण][पुनरीक्षित अवतरण]
छो नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाएं
टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन उन्नत मोबाइल संपादन
Rahishraj (वार्ता) के सम्पादनो को हटाकर InternetArchiveBot के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया। स्त्रोतहीन और असंगत (टि्वंकल)
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन उन्नत मोबाइल संपादन
पंक्ति 280:
* [[२०१६ सर्जिकल स्ट्राइक|२९ सितम्बर, २०१६ को नियन्त्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक]]
* सीमा पर [[चीन]] की मनमानी का कड़ा विरोध और प्रतिकार ([[डोकलाम विवाद 2017]] देखें)
 
'''[https://www.jivanprichay.com/2020/08/narendra-modi-biography-in-hindi.html नरेंद्र मोदी] द्वारा शुरू की गई योजनाएं :-'''
 
सन 2014 से लेकर अब तक के कार्यकाल में मोदी जी ने कई महत्वपूर्ण योजनाओ की
 
शुरुआत की। जिनमें से कुछ के बारे में जानकारी इस प्रकार है –
 
'''1: मेक इन इंडिया -'''
 
मेक इन इंडिया की शुरुआत 25 सितंबर 2014 मे की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्ता में आने के बाद कुछ बहुत ही अहम अभियान चलाये, उन्हीं में से एक ‘मेक इन इंडिया’ अभियान था। जिसके तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्रोत्साहित कर उनके विकास के लिए कार्य किये गये।
 
'''2: प्रधानमंत्री जन धन योजना''' -
 
प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2014 मे की गई थी। इस योजना को दो चरणों मे पूरा किया गया। पहला चरण 15 अगस्त 2014 से 14 अगस्त 2015 तक चला, और दूसरा चरण 15 अगस्त 2015 से 14 अगस्त 2018 तक चला। यह योजना देश के हर व्यक्ति के बैंकों में खाते खुलवाने के लिए शुरू की गई थी। जिसके तहत सभी के मुफ्त में खाते खोले गए। गरीबों और किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की गई। जिससे बिच मे गरीबों का पैसा खाने वालों का सफाया होगया।
 
'''3:प्रधानमंत्री उज्जवाला योजना''' '''-'''
 
'''प्रधानमंत्री उज्जवाला योजना''' की शुरुआत 1 मई 2016 मे की गई थी। इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को एलपीजी गैस सिलिंडर प्रदान किये गये। इस योजना को काफी सफल माना जा सकता है क्योंकि आज पुरे भारत मे घर - घर तक सिलेंडर पहोच गये है। जिससे हमारी माताओ बहनों को पहले जैसे धुएँ मे परेशान नही होना पड़ता।
 
'''4: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना -'''
 
इस योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को की गई थी। इस योजना के तहत फसलों की अच्छी तरह से सिंचाई हो सकें एवं कृषि कार्य को बेहतर दिशा मिल सके. इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई।
 
'''5: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -'''
 
इस योजना की शुरुआत 13 जनवरी 2016 मे की गई थी। इस योजना में फसल के लिए किसानों को बीमा प्रदान किया गया। ताकि यदि उनकी फसलें प्राकृतिक आपदाओं के कारण ख़राब हो जाती है तो उन्हें बीमा का पैसा मिल सके।
 
'''6: स्वच्छ भारत अभियान -'''
 
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2अक्टूबर 2014 मे की गई थी। इस अभियान को भारत मे बड़े स्तर पर शुरू किया गया था , जिसके अंतर्गत देश में स्वच्छता और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों शौचालय का निर्माण किया गया।
 
'''7: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना -'''
 
इस योजना की शुरुआत 15 जुलाई 2015 मे की गई थी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं के कौशल के विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने की सुविधा दी गई।
 
'''8: सुकन्या समृद्धि योजना -'''
 
इस योजना को 4 दिसम्बर 2014 मे की गई थी। इस योजना को शुरू करने का प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य छोटी बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना था। इस योजना मे 10 साल से कम बच्चियों के खाता खुलवाया जा सकता है।
 
'''9: डिजिटल इंडिया प्रोग्राम -'''
 
इस योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2015 मे की गई थी। प्रधानमंत्री जी ने इस प्रोग्राम को शुरू कर देश में अर्थव्यवस्था को डिजिटल करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के लिए अपील की थी। तब से अब तक मे भारत का डिजिटल मे बहोत तेजी से विकास कर रहा है। और इस प्रोग्राम मे आम जनता के साथ रिलायंस जिओ का बहोत बड़ा योगदान है क्योंकि जिओ के आने से पहले तक डाटा बहोत महगा था तो आम जनता इंटरनेट का इस्तमाल जादा नही कर पाती थी।
 
'''10: प्रधानमंत्री आवास योजना-'''
 
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 मे की गई थी। इस योजना के तहत गरीबों को किस्तों मे 260,000रूपये दिए जाते है खुद का घर बनने के लिए। इससे आज देश के गांव हो या शहर जहाँ पहले कच्चे घर थे आज उनके पक्के घर दीखते है।
 
इस तरह से नरेंद्र मोदी जी ने अपने अब तक के कार्यकाल में और भी कई अन्य महत्वपूर्ण योजनायें एवं अभियान जैसे नमामि गंगे, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, सर्व शिक्षा अभियान, आदि चलाये जोकि पूरी तरह से देश के विकास के लिए थे।
 
 
===घरेलू नीति===