"हींग": अवतरणों में अंतर

Rescuing 4 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1
No edit summary
पंक्ति 22:
 
हींग का उपयोग करी, सॉसों व अचारों में सुगन्ध लाने के लिए होता है। इसके [[प्रतिजैविक|प्रतिजैविकी गुण]] के कारण इसे दवाइयों में भी प्रयुक्त किया जाता है।
 
==हींग के फायदे==
 
आपको कंगना रानोट की सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' का वो सीन तो याद ही होगा, जिसमें वो सात-समंदर पार से अपने सारे रिश्तेदारों और सहेलियों को फोन करके हींग का अंग्रेजी नाम पूछती हैं. फिल्म में तो उन्हें हींग का अंग्रेजी नाम नहीं पता चलता है, लेकिन हम आपको बता दें कि हींग को अंग्रेजी में [[Asafoetida]] कहते हैं.
 
तेज गंध वाली हींग भारतीय व्यंजनों में खुशबू और स्वाद के लिए खासतौर पर इस्तेमाल की जाती है. दाल में तड़का लगाने से लेकर सब्जी में खुशबू के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर ये गहरे लाल या फिर भूरे रंग की होती है. मसाले के तौर पर इस्तेमाल होने वाली हींग के कई और भी फायदे हैं .
 
*
अपच हो जाने पर
अपच हो जाने की स्थ‍िति में हींग का सेवन करना बहुत फायदेमंद रहता है. गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपको बदहजमी की शिकायत है तो आप एक कप पानी में हींग की कुछ मात्रा मिलाकर उसका सेवन करें. इससे लाभ होगा .
 
*
सांस संबंधी समस्याओं में
हींग का इस्तेमाल श्वसन नाल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है. अगर आपको बलगम या फिर छाती में दर्द की शिकायत है तो आप इसका उपचार अपना सकते हैं.
 
*
पुरुषों में ताकत बढ़ाने के लिए
हींग का इस्तेमाल खासतौर पर पुरुषों के लिए बहुत कारगर है. साथ ही ये कामेच्छा को भी बढ़ाती है.
 
==भारतीय नाम==
"https://hi.wikipedia.org/wiki/हींग" से प्राप्त