"निर्यात": अवतरणों में अंतर

छोNo edit summary
छो Naveen7829 (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
पंक्ति 1:
वस्तुओं एवं सेवाओं को किसी देश से दूसरे देशों में भेजना '''निर्यात'''<ref>{{Cite web|url=https://www.businesslok.com/|title=Home|last=|first=|date=|website=बिज़नेस की सारी समस्याओं का हल [ इस ब्लॉग पर आयात-निर्यात तथा घरेलू व्यापार के बारे में लिखा है{{!}}|archive-url=|archive-date=|dead-url=|access-date=2020-10-03}}</ref> (export) कहलाता है। किसी भी तरह के उत्पादों या सेवाओंसेवओं को अपनेबाहर देश से बाहरके किसी देश मेंको बेंचनें को निर्यात को कहते है। निर्यात का उल्टा होता है [[आयात]]।
 
निश्चित तौर पर निर्यात का बिजनेस घरेलू बिजनेस के मुकाबले बहुत फायदेमंद है|
 
'''कमाई'''
 
निश्चित तौर पर यह इसका सबसे प्लस पॉइंट है|  जितना आप 1 साल में घरेलू बिजनेस में कमाते हैं, आयात निर्यात के बिजनेस में आप इसका 5 गुना कमा सकते हैं| ( यह आंकड़े मैंने सामान्य प्रवेश के दिए हैं यदि कुछ एक्स्ट्रा आपके हाथ लग जाता है तो यह इनकम कई गुना बढ़ सकती है|)
 
* '''कीमत'''
 
क्योंकि आयात निर्यात व्यवसाय में सबसे ज्यादा माल एक 40 फीट कंटेनर में जाता है और किसी सामान्य प्रोडक्ट की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 20  लाख रुपए बैठती है|  अब यदि आप एक बार में इतने माल की परचेसिंग करेंगे प्रोडक्शन करेंगे तो मार्केट में तो आप की वैल्यू बढ़ेगी साथ ही आपको कच्चा माल भी बहुत सस्ते दामों पर मिलने लगेगा|
 
* '''रोजगार'''
 
आयात निर्यात के व्यवसाय में आप बहुत सारे लोगों को रोजगार मुहैया करवाते हैं|  इसके द्वारा आपके देश में रोजगार के अवसर पैदा होते हैं|
 
* '''देश सेवा'''
यदि आप निर्यात करते हैं तो  निश्चित ही आप अपने देश की सेवा में सहयोग कर रहे हैं क्योंकि निर्यात के द्वारा आपको विदेशी पूंजी मिलती है जो कि आपके देश की तरक्की में बहुत बड़ी सहायक होती है|
 
* '''नगद पेमेंट'''
 
आयात निर्यात के व्यवसाय में उधार माल नहीं जाता इस कारण से आपको मनोवैज्ञानिक दबाव का भी सामना नहीं करना पड़ता| घरेलू बिजनेस में पहले तो 45 दिन की उधारी दो|  उसके बाद भी पेमेंट की गारंटी नहीं है|  फोन करोगे तो सामने वाला फोन नहीं उठाता इससे आपको  मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है जो निश्चित ही आपके स्वास्थ्य पर भी असर डालती है|
 
==इन्हें भी देखें==