"आसफ़ुद्दौला": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 61:
नवाब आसफ़ुद्दौला को [[लखनऊ]] का मुख्य वास्तुशिल्पी माना जाता है। मुग़ल वास्तुशिल्प से भी अधिक चकाचौंध की चाहत में उन्होंने कई इमारतें बनवाईं और लखनऊ शहर को वास्तुशिल्प का एक अनोखा नमूना बना दिया। इनमें से कई इमारतें आज भी मौजूद हैं, इनमें मशहूर [[आसफ़ी ईमामबाड़ा]] शामिल है जहाँ आज भी सैलानी आते हैं, और [[लखनऊ]] शहर का क़ैसरबाग़ इलाका, जहाँ हज़ारों लोग प्राचीन नवीनीकृत इमारतों में रहते हैं।
 
[[आसफ़ी इमामबाड़ा]] एक मशहूर गुंबददार इमारत है जिसके चारों ओर सुंदर बाग़ हैं। १७८४ के अकाल में रोजगार उत्पन्न करने के लिए नवाब ने एक खैराती परियोजना के तौर पर इसे शुरू किया था। इस अकाल में रईसों के पास भी पैसे खत्म हो गए थे। कहा जाता है कि नवाब आसफ़ ने इस परियोजना में २०,००० से ज़्यादा (आम व रईस दोनों ही) लोगों को काम दिया, यह न मस्जिद था न कब्रगाह (आमतौर पर इस तरह की इमारतें उस समय इन दो मकसदों के लिए ही बनाई जाती थीं)। नवाब की उच्च वर्ग की इज़्ज़त के बारे में खयाल रखने की भावना के बारे में अंदाज़ा इमामबाड़ा बनाने से जुड़ी कहानी से लगाया जा सकता है। दिन के समय परियोजना में लगी आम जनता इमारतें बनाती। हर चौथे दिन की रात में रईस व उच्च वर्ग के लोगों को गुपचुप बने हुए ढाँचे को तोड़ने का काम दिया जाता था, और इसके एवज में उन्हें पैसे दिए जाते। इस प्रकार उनकी इज़्ज़त बरकरार रखी गई।
The [[Asafi Imambara]] is a famed vaulted structure surrounded by beautiful gardens, which the Nawab started as a charitable project to generate employment during the famine of 1784. In that famine even the nobles were reduced to penury. It is said that Nawab Asaf employed over 20,000 people for the project (including commoners and noblemen), which was neither a masjid nor a mousoleum (contrary to the popular contemporary norms of buildings). The Nawab's sensitivity towards preserving the reputation of the upper class is demonstrated in the story of the construction of Imambara. During daytime, common citizens employed on the project would construct the building. On the night of every fourth day, the noble and upper class people were employed in secret to demolish the structure built, an effort for which they received payment. Thus their dignity was preserved.
 
नवाब अपनी दरियादिली के लिए इतने मशहूर हुए कि आज भी लखनऊ में एक जानी मानी कहावत है कि ''जिसको दे न मौला, उसको दे आसफ़ुद्दौला'')।
The Nawab became so famous for his generosity that it is still a well-known saying in Lucknow that "he who does not receive (livelihood) from the Lord, will receive it from Asaf-ud-Dowlah" (''Jisko de na Moula, usko de Asaf-ud-Dowlah'').
 
==मृत्यु==